Bihar News: बिहार के सीवान और छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई, जिसपर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को हत्या बताया है. तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए नीतीश कुमार और उनकी NDA सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार की कथित शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब का कारोबार पूरे राज्य में जारी है, जिससे कई लोग मारे जा रहे हैं. कई की आंखों की रोशनी भी जा रही है.
तेजस्वी यादव ने नितिश कुमार पर उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम ने इस मामले में संवेदना व्यक्त करना भी जरूरी नहीं समझा. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता और प्रशासन के संरक्षण में अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है. तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर शराबबंदी के बावजूद हर गली और चौक पर शराब मिल रही है तो क्या यह सरकार और गृह विभाग की नाकामी नहीं है?
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुआ बिश्नोई गैंग का शूटर, ग्रेटर कैलाश मर्डर केस में शामिल
सरकार नहीं कर रही कार्रवाई
इसके अलावा, RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी सरकार पर आरोप लगाया कि शराब माफिया प्रशासन और सत्ता के संरक्षण में काम कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिहार में शराबबंदी का दावा महज दिखावा है और अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जहरीली शराब के चलते कई लोगों की जानें गईं हैं, लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.