डीएनए हिंदी: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारत राष्ट्रीय समिति (BRS) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 115 उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं. इस बार केवल 7 प्रत्याशी बदले गए हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दावा किया है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी को 95 से 105 सीटें मिलने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं कि सीएम केसीआर कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR दो सीटों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ेंगे. तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी BRS ने 119 सीटों वाले राज्य में 115 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. गोशामहल, नामपल्ली, नरसापुर, जनगांव सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कही ऐसी बात
तेलंगाना सीएम केसीआर ने उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए कहा कि आज का दिन अच्छा है इसलिए हमने उम्मीदवारों का ऐलान करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि हम पार्टी को आगे ले जाएंगे. इसके साथ उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां बीआरएस के विपरीत एक राजनीतिक खेल हैं. हम निश्चित तौर पर 95 से 105 सीटें जीतेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम