बस इतनी सी बात पर नाराज हो गए मंत्री, स्टेज पर अपने ही गनर को जड़ दिया तमाचा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 07, 2023, 12:06 PM IST

Mohammed Mahmood Ali Video

Viral Video: गृह मंत्री मोहम्मद मोहम्मद अली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर भाजपा द्वारा कई तरह के सवाल उठाए गए हैं.

डीएनए हिंदी: तेलंगाना से राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मंत्री एक समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान वह अपने सुरक्षाकर्मी को तमाचा मार देते हैं. वीडियो में वह गुस्से में भी दिखाई दे रहे हैं.  बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो पशुपालन मंत्री टी निवास यादव के जन्मदिन कार्यक्रम का है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली श्रीनिवास यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने पहले श्रीनिवास यादव को गले लगाया और जन्मदिन की बधाई दी. उसके अगले पल ही वह गुलदस्ता देने के लिए अपने सुरक्षा कर्मी की ओर मुड़ते हैं, इतने में ही वह सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मार देते हैं. मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने कई तरह के सवाल उठाए हैं.

इसे भी पढ़ें- 'बिहार की तरह राजस्थान में कराएंगे जाति जनगणना', CM गहलोत का नया दांव

गनर को क्यों मारा थप्पड़? 

कथित तौर पर मोहम्मद महमूद अली जब श्रीनिवास यादव को गले लगाने के लिए बढ़ाते हैं तो वह सुरक्षाकर्मी से गुलदस्ता मांगते हैं. सुरक्षाकर्मी उन्हें गुलदस्ता देने में समय लगा देता है तो इसी बात पर वह नाराज हो जाते हैं. इतनी बात पर भड़क कर मंत्री अपने गनर थप्पड़ मार देते हैं. मंत्री मोहम्मद अली से इस वायरल वीडियो को लेकर मीडिया द्वारा सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

इसे भी पढ़ें- चुनावी आचार संहिता से पहले राजस्थान में CM गहलोत का नया दांव, घोषित किए 3 नए जिले

बीजेपी ने उठाए सवाल

भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि मैं तेलंगाना के गृह मंत्री द्वारा एक सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ मारे जाने की घटना की निंदा करता हूं. नेतृत्व सम्मान और मर्यादा पर आधारित होना चाहिए. यह व्यवहार आशिक कार्य है और एक खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना होगा. अहंकार के कारण अपनी सुरक्षा कर्मी को थप्पड़ मारने वाले मंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए