तेलंगाना के संगारेड्डी के कोंडापुर मंडल के मलकापुर गांव में एक भयानक घटना घट गई. यहां एक अवैध निर्माणाधीन इमारत पर पुलिस-प्रशासन की एक टीम कार्रवाई करने पहुंची थी. बिल्डिंग गिरने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक पत्थर अचानक फिसलकर आया और वीडियो बना रहे पुलिस अधिकारी के सिर पर लगा गया. इस हादसे के बाद वह बुरी तरह घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पत्थर गिरने से हुआ हादसा
दरअसल, कोंडापुर मंडल की तहसीलदार आशा ज्योति के नेतृत्व में संगारेड्डी में बनी एक अवैध बिल्डिंग पर कार्रवाई हुई. इस दौरान जिले के कोंडापुर मंडल के मलकापुर गांव में पेड्डा चेरुवु के फुल टैंक लेवल पर बनी एक अवैध इमारत को ध्वस्त कर दिया गया. जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई गुरूवार 6 बजे हुई, उसी दौरान ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें-Gujarat News: तीन दिन की मासूम को जिंदा दफनाया, पुलिस का एक्शन, नाना-नानी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
इस ऑपरेशन के दौरान, कई पुलिसकर्मी भी तौनात किए गए थे. जिसमें एक अधिकारी वीडियो बना रहे थे. इसके बाद एक पत्थर का ढेला उनके सिर पर जा गिरा और वो बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.