J-K Terrorist Attack: गुलमर्ग में आतंकी हमले में दो सैनिक शहीद, 2 मजदूरों ने भी गंवाई जान

| Updated: Oct 24, 2024, 10:58 PM IST

Jammu Kashmir Terrorist Attack: आतंकी हमला बारामूला के गुलमर्ग में उस वक्त हुआ जब सेना की गाड़ी बोटपाथरी से आ रही थी, तभी LOC के पास छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग कर दी.

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में गुरुवार देर शाम सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए. जबकि सेना के लिए काम कर रहे दो मजदूरों यानी कुली को भी अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसके अलावा तीन अन्य घायल हुए हैं. यह हमला उस वक्त हुआ जब 18 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) की गाड़ी नागिन इलाके में बोटपाथरी से आ रही थी, तभी LOC के पास छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी. घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारामूला पुलिस ने बताया कि नागिन पोस्ट के पास बूटापाथरी सेक्टर में आतंकी ने सेना ने वाहन पर फायरिंग की. इसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में दो सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर मारे गए और तीन सैनिक घायल हो गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल भेजा गया है.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'उत्तरी कश्मीर के बूटा पाथरी इलाके में सेना के वाहनों पर हमले की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं. कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों की यह श्रृंखला गंभीर चिंता का विषय है. मैं इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं.'

घाटी में पिछले कुछ महीने से आतंकी हमले बढ़ गए हैं. इससे पहले पुलवामा के त्राल में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने त्राल के बटगुंड गांव में उत्तर प्रदेश के प्रीतम सिंह नामक एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें मामूली चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह हमला गंदेरबल जिले के गगनगीर इलाके में एपीसीओ इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के दूसरे राज्‍यों के श्रम‍िकों के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले के चार दिन बाद हुआ. इस हमले में छह श्रम‍िकों और एक स्थानीय डॉक्टर सहित सात लोग मारे गए थे. पुलिस ने बुधवार को हमले में शामिल दो विदेशी आतंकवादियों की तस्वीरें जारी की थी. तस्वीरें को कैंप में लगे सीसीटीवी कैमरों से ली गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.