एयर इंडिया की एक फ्लाइट के साथ अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. दरअसल, पेरिस से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को कोहरे की वजह से बीते सोमवार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड नहीं करने दिया गया. बाद में उस विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. इसके बाद पायलट ने आगे विमान उड़ाने से मना कर दिया. पायलट का कहना था कि ये उनकी ड्यूटी का समय पूरा हो गया है और अब वे आगे विमान नहीं उड़ा सकते. ऐसा बोलकर उन्होंने बीच में ही अपना काम छोड़ दिया. इससे जयपुर डायवर्ट हुई फ्लाइट के यात्रियों में अफरातफरी मच गई. यात्री घंटों हवाई अड्डे पर फंसे रहे. यात्रियों को जयपुर से दिल्ली भेजा गया.
पायलट ने बताई विमान छोड़ने की वजह
एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-2022 ने रविवार को रात 10 बजे पेरिस से उड़ान भरी थी. उसे सोमवार को सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में धुंध के कारण सोमवार सुबह फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया था. खबरों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर जब विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरने को लेकर मंजूरी का इंतजार कर रहा था तब पायलटों ने ड्यूटी के घंटे पूरे होने का हवाला दिया और फ्लाइट उड़ाने से इनकार कर दिया. बता दें, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की तरफ से बनाए गए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के अनुसार, फ्लाइट क्रू को पूरा आराम मिलना चाहिए ताकि थकान की वजह से कोई सुरक्षा संबंधी समस्या न आए.
यह भी पढ़ें - Air India Emergency Landing: ढाई घंटे उड़ा विमान, फिर उसी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, अब 80 घंटे से Phuket में फंसे हैं भारतीय पैसेंजर
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
पेरिस से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट जब कोहरे के चलते जयपुर मोड़ दी गई तो यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. यात्री घंटों जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे. बाद में उन्हें बस से दिल्ली भेजा गया. इस अव्यवस्था को लेकर यात्रियों ने अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला. एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'@airindia का शर्मनाक और दयनीय प्रबंधन, CDG-DEL उड़ान #AI2022 को जयपुर की ओर मोड़ दिया गया. जयपुर में फंसे यात्रियों ने विमान के अंदर 5 घंटे बिताए इसके बाद उन्हें जयपुर से दिल्ली बस से जाने के लिए कहा गया. मेरे साथ मेरी पत्नी और दो महीने का बच्चा भी है. मैं असहाय महसूस कर रहा हूं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.