'तिरुपति में लड्डुओं की पवित्रता अब बेदाग', TTD बोर्ड ने जारी किया बयान

मीना प्रजापति | Updated:Sep 21, 2024, 11:42 AM IST

तिरुपति मंदिर में लड्डुओं की पवित्रता फिर से बहाल कर ली गई है. टीटीडी ने बयान जारी कर इसके बारे में बताया.

तिरुपति में प्रसाद के रूप में मिलने वाले लड्डू में जानवरों की चर्बी मामले में अब मंदिर प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि प्रसाद की पवित्रता फिर से बहाल कर ली गई है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा कि अब प्रसाद पूरी तरह से पवित्र और बेदाग है. शुक्रवार देर रात टीटीड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'श्रीवारी लड्डू की दिव्यता और पवित्रता अब बेदाग है. टीटीडी सभी श्रद्धालुओं की संतुष्टि के लिए लड्डू प्रसादम की पवित्रता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है.'

लड्डू  पर चल रहा है बवाल
आपको बता दें कि तिरुमाला में स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) करता है. बीते कई दिनों से तिरुपति मंदिर में लड्डुओं में कथित जानवरों की चर्बी का सुर्खियों में है. बीते दिनों आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया था कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक लैब रिपोर्ट में भी प्रसाद में जानवरों की चर्बी की पुष्टि हुई है. 


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछली सरकार YSRCP पर आरोप लगाया है कि पिछली सरकार के कार्यकाल में तिरुपति के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाई जा रही थी. वहीं, आरोपों के बाद बैकफुट पर दिख रही वाईएसआरसीपी पार्टी ने टीडीपी की मौजूदा सरकार पर ही आरोप लगाए हैं और इसे टीडीपी की भटकाने वाली राजनीति करार दिया. वाईएसआरसीपी ने सीएम के आरोपों को मनगढ़ंत करार दिया. 


यह भी पढ़ें - Tirupati laddu विवाद को 10 पॉइंट्स में समझें


 

केंद्र भी कर रहा रिपोर्ट की मांग
तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित जानवरों की चर्बी मामले में केंद्र सरकार भी सक्रिय हो गई है. केंद्र ने भी आंध्र प्रदेश सरकार से तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर हुए विवाद पर रिपोर्ट मांगी है. केंद्र ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने आश्वासन दिया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Tirumala Tirupati Balaji temple Tirumala Tirupati Devasthanam Tirupati Laddu Row