आंध्र प्रदेश में चुराई पुलिस की गाड़ी, चलाते-चलाते तमिलनाडु पहुंच गया चोर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2023, 09:46 AM IST

Representative Image

Crime News in Hindi: आंध्र प्रदेश से पुलिस की गाड़ी चुराकर भागे एक शख्स को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया है. इसने थाने के बाहर से ही पुलिस की गाड़ी चुरा ली थी.

डीएनए हिंदी: पुलिस का काम होता है अपराध को रोकना और अपराधी को पकड़ना. चोर भी पुलिस से दूर ही भागते हैं. इसके बावजूद आंध्र प्रदेश के एक कार चोर ने पुलिस की ही गाड़ी चुरा ली. हैरानी की बात यह थी कि इस चोर ने पुलिस की पेट्रोलिंग कार को थाने के ठीक बाहर से ही चुराया. अंजाम से अंजान यह चोर आंध्र प्रदेश से चुराई कार को चलाते हुए तमिलनाडु तक पहुंच गया.

मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर वन टाउन पुलिस थाने का है. थाने के बाहर ही पुलिस की पेट्रोलिंग कार खड़ी थी. एक चोर आया और इस कार को लेकर फरार हो गया. कुछ देर बाद जब पुलिस को इसकी खबर लगी तो वह हैरान रह गई. इस कार को ढूंढने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई और पेट्रोलिंग कार के ड्राइवर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- जिंदगी से तंग आकर रेलवे पटरी पर लेट गया शख्स, महिला कॉन्स्टेबल ने ऐसे बचाई जान 

तमिलनाडु में पकड़ा गया चोर
चित्तूर के एसपी वाई रिशांत रेड्डी ने एक स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो यह गाड़ी तमिलनाडु के वेल्लूर की ओर जाती दिखी. इसके बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस ने तमिलनाडु की पुलिस से संपर्क किया. तमिलनाडु की पुलिस ने भी ट्रेसिंग शुरू की और कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

यह भी पढ़ें- बिहार में 4 हाथ, 4 पैर, 2 दिल और एक सिर... वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टरों ने बताई यह वजह 

आखिर में इस चोर को पुलिस की कार के साथ वंदवासी और तिंदीवन के बीच रोका गया. इस सब के बीच चोर 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुका था. पुलिस ने अपनी गाड़ी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे चित्तूर ले आई. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Crime News andhra pradesh Andhra Pradesh News