डीएनए हिंदी: देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक फुटओवर ब्रिज पर ही हाथ साफ कर दिया. हैरान करने वाली बात तो यह कि पुल की सीढ़ियां, रेलिंग, ग्रिल यहां तक की लिफ्ट को भी नहीं छोड़ा, सभी को चुरा कर ले गए. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस में की है. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह फुटओवर ब्रिज मकबरा-वजीराबाद रोड पर बना हुआ है. जिसे दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 6 साल पहले बनवाया था. बुजर्ग और बच्चों के लिए इसमें लिफ्ट भी लगाई गई थी. उसे भी चोर निकालकर ले गए.
ये भी पढ़े- कभी आंदोलन तो कभी साथी की पीड़ा, वो 5 मौके जब दिल्ली सीएम केजरीवाल की आंखें हुईं नम
बता दें कि दिल्ली की ये सबसे ज्यादा व्यस्त सड़क पर मानी जाती है. इस रूट पर रोजाना लाखों वाहन आते जाते हैं. लगभग 24 घंटे चलता है. इस पुल के पीछे बाबू जगजीवन राम अस्पताल स्थित है. लेकिन इसके बावजूद चोरों ने इस पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें- 'पहलवानों पर दर्ज FIR होगी वापस, 15 जून तक नहीं होगा आंदोलन', खेल मंत्री के साथ इन मुद्दों पर बनी सहमति
चोर पुल के दोनों किनारे लगी ग्रिल, सीढ़ियां और रेलिंग चुरा ले गए हैं. वहीं दोनों तरफ लगी लिफ्ठ भी उखाड़ कर ले गए. पुलिस ने मामले के संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी है.
श-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.