आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी मिलाने का मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है. देशभर में इस घटना की निंदा की जा रही है. बीते दिन गुजरात में केंद्र सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का पशुधन व खाद्य विश्लेषण स्टडी सेंटर की लैब में जो जांच की गई उसमें पाया गया कि लड्डुओं को बनाने में गोमांस और सूअर की चर्बी के अंश मिले हैं. प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलाने वाले मामले पर आंध्र प्रदेश के मंत्री और TDP नेता लोकेश नारा ने पिछली YSRCP सरकार को कड़ी फटकार लगाई है.
TTD का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए - TDP नेपा
तिरुपति लड्डू विवाद पर टीडीपी नेता नारा लोकेश ने कहा - पिछली सरकार ने टीटीडी (तिरुमला तिरुपति देवस्थानम) को केवल और अपने पार्टनर्स के कल्याण के लिए बनाए रखा था. हमने कहा था कि अगर भगवान के नाम का दुरुपयोग होगा तो ये विनाश लाएगा. नेता ने आगे कहा कि 2019 से 2024 तक हमारे गठबंधन (जनसेना तेलुगु देसम) ने कई बार तब की YSRCP सरकार की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि हमने लैब रिपोर्टों के आधार पर जानवरों की चर्बी उपयोग करके घटिया तिरुमाला लड्डू बनाने का पर्दाफाश किया है.
'प्रतिष्ठा वापस लाएंगे'
TTD नेता ने न्यूज एजेंसी ANI से आगे कहा कि पिछली सरकार ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की प्रतिष्ठता को खराब किया है. हमने पिछली गलतियों को सुधारने के लिए नया EO नियुक्त किया है. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने प्रसाद की गुणवत्ता को बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. हमने राज्य में पहले भी बहुत से सीएम देखे लेकिन ऐसी सरकार नहीं देखी. पिछली सरकार ने TTD को सिर्फ अपने कल्याण के लिए बनाया था. NDA सरकार टीटीडी की प्रतिष्ठा वापस लाने के लिए नए सुधार करेगी.
पहले भी टीटीडी बोर्ड सदस्य और भाजपा नेता भानुप्रकाश रेड्डी ने श्री वेंकेटेश्वरा मंदिर में तिरुपति प्रसादम के लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मिलाने की निंदा की. उन्होंने कहा कि वे पिछली YSRCP सरकार के खिलाफ कंप्लेंट फाइल करेंगे. पिछली सरकार का नेतृत्व सीएम जगन मोहन रेड्डी कर रहे थे.
क्या तिरुपति मंदिर प्रसाद विवाद
आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेलुगूदेशम पार्टी ने बीते दिनों तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद के तौर पर मिलने वाले लड्डू में जानवर की चर्बी मिलाए जाने का दावा किया गया था. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इसका ठीकरा कुछ महीने पहले तक सत्ता संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन की पार्टी वाईएसआरसीपी (YSRCP) पर फोड़ा है. उन्होंने दावा किया है कि YSRCP की सत्ता के दौरान ही तिरुपति मंदिर (Tirupati Temple) में मिलने वाला लड्डू का प्रसाद उस घी से बनाया गया, जिसमें जानवर की चर्बी मौजूद थी. इस दावे की पुष्टि लैब रिपोर्ट के आने के बाद हो गई. अब मामला राजनीतिक रूप से गहराता जा रहा है.