तिरुपति लड्डू विवाद (Tirupati Laddu Controversy) पर दक्षिण की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने तो प्रायश्चित के लिए 11 दिनों का उपवास कर रहे हैं. हालांकि, इस पूरे विवाद पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी तकरार होती नजर आ रही है. बीजेपी विरोध के लिए चर्चित रहने वाले एक्टर प्रकाश राज ने इस मुद्दे पर पवन कल्याण की आलोचना की है. इसके जवाब में जनसेना प्रमुख और आंध्र के उपमुख्यमंत्री ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर अगर हमला होगा, तो मैं चुप नहीं रहने वाला हूं.
पवन कल्याण ने दिया प्रकाश राज को जवाब
एक्टर प्रकाश राज ने तिरुपति लड्डू विवाद पर एक ट्वीट कर कहा था कि प्रिय पवन कल्याण, जिस प्रदेश में यह विवाद हुआ है आप उसके डिप्टी सीएम हैं. आप इसकी जांच कराएं और जरूरी एक्शन लें, लेकिन इसे देशव्यापी बनाना ठीक नहीं है. हम पहले ही सांप्रदायिक तनाव के दौर में रह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मुडा स्कैम में सिद्धारमैया को हाई कोर्ट से झटका, जांच ऑर्डर पर नहीं लगी रोक
इसका जवाब देते हुए पवन कल्याण ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि प्रकाश राज मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं? उन्होंने कहा, 'सेक्युलरिज्म दोनों पक्षों की ओर से म्युचुअल होना चाहिए. सनातन धर्म पर होने वाले अटैक पर मैं चुप नहीं रह सकता हूं. प्रकाश जी का सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें भी समझना चाहिए कि मैं सनानतन धर्म को लेकर बहुत गंभीर हूं.'
यह भी पढ़ें: 'खिलाड़ी खेल पर दें ध्यान, राजनीति से रहें दूर', खट्टर की विनेश-बजरंग को नसीहत
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.