तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच संपत्ति बंटवारे से लेकर कई दूसरे अहम मुद्दों पर सहमति बननी बाकी है. दोनों राज्यों के सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और रेवंत रेड्डी के बीच इसे लेकर अहम बैठक हुई है. बैठक में दोनों राज्यों के सीएम ने संपत्ति बंटवारे, कर्मचारियों के वेतन भुगतान, नदियों के जल बंटवारे समेत अहम मुद्दों पर चर्चा की है. वाईएसआरसीपी का आरोप है कि इस मीटिंग में तिरुपति तिरुमाला मंदिर के संपत्ति बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई है.
YSRCP ने लगाया संपत्ति में हिस्सेदारी का आरोप
वाईएसआरसीपी नेता विजय साई रेड्डी ने सोशल मीडिया एक्स पर चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी की मुलाकात पर निशाना साधा है. बता दें कि दोनों राज्यों के बंटवारे के बाद से अब तक कई मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है. विजय साई रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के हितों से समझौता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या यह सच है कि तेलंगाना तिरुरमाला तिरुपति देवस्थानम और आंध्र प्रदेश के तटीय बंदरगाहों को होने वाली आय में हिस्सा मांग रहा है. बता दें कि तिरुपति मंदिर देश के सबसे धनी मंदिरों में से एक है.
यह भी पढ़ें: हाथरस कांड को लेकर वकील एपी सिंह का नया दावा, 'जहरीले स्प्रे की वजह से हुआ हादसा'
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच समुद्री संपत्ति, बंदरगाहों से होने वाली आय, सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्ते समेत कई मुद्दों पर अब तक सहमति नहीं बन सकी है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी चंद्रबाबू नायडू ने इस मुद्दे को उठाया था. माना जा रहा है कि नई सरकार की प्राथमिकता इन सभी मुद्दों का समाधान जल्दी से जल्दी करने का है,
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.