पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के मतदान के बीच बवाल हो गया. उत्तर 24 परगना जिले में अशांति फैलाने की कोशिश हुई. भाटापारा में अज्ञात बदमाशों ने TMC नेता अशोक शॉ की गोली मारकर हत्या कर दी. सबसे खास बात तो ये है कि घटना जगतदल पुलिस थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई. बदमाशों ने पहले देसी बम बरसाए और फिर उन्हें गोली मारी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
भाटापारा नैहाटी विधानसभा क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है, जहां मतदान चल रहा है. इस हमले के बाद उपचुनाव में मतदाताओं को डराने-धमकाने के राजनीतिक आरोप लगने लगे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अशोक शॉ एक चाय की दुकान पर खड़े थे. उसी दौरान कुछ बदमाश बाइक पर आए और उन्हें गोली मार दी. बदमाशों ने बम भी फेंके. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बताया, ‘संदिग्धों से पूछताछ शुरू हो चुकी है. हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. इस हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया.
बंगाल की सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया. निर्वाचन आयोग ने बताया कि अभी तक 41 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 भाजपा की ओर से थीं.
टीएमसी ने इस हत्याकांड के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं बीजेपी ने इस आरोप को निराधार बताते हुए मतदाताओं को डराने-धमकाने की बात कही.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.