Sandeshkhali कांड का मास्टर माइंड Sheikh Shahjahan गिरफ्तार, ईडी पर हमले के बाद से था फरार

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Feb 29, 2024, 11:07 AM IST

शेख शाहजहां

Sheikh Shahjahan Arrested: लगभग दो महीने से फरार चल रहे टीएमसी नेता शेख शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. संदेशखाली कांड में भी उसे मास्टरमाइंड बताया गया है.

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए बवाल के मास्टरमाइंड और तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां (Sheikh Shahjahan) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हुए हमले के बाद से शेख शाहजहां फरार चल रहा था. वह 55 दिन से फरार चल रहा था. शेख शाहजहां राशन घोटाले के अलावा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप भी लगे हैं. कोर्ट मेंपेशी के बाद उसे 10 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.

संदेशखाली का मास्टरमाइंड शेख शाहजहां गिरफ्तार ED की टीम पर हुए ऊपर हमले के बाद से ही फरार चल रहा था. अब उसे 55 दिन बाद गिरफ्तार किया गया है. आज शेख शाहजहां को उत्तर 24 परगना के मिनाखा बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी न होने को लेकर हाई कोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को भी फटकार लगाई थी.


यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान आंदोलन में उपद्रवियों की नहीं खैर, रद्द होंगे पासपोर्ट-वीजा


गवर्नर ने दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम
पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था जिसकी मियाद आज ही खत्म होने वाली थी. उससे पहले ही शेख शाजहां को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो दिन पहले राज्यपाल ने राज्य प्रशासन को चिट्ठी भेजकर कहा था कि शाहजहां को किसी भी हालत में गिरफ्तार करना है. अगर नहीं कर पाई तो 72 घंटे के भीतर बताना होगा की क्यों नहीं कर पाई? बताया गया है कि शेख शाहजहां को मिनाखा इलाका से गिरफ्तार किया गया है. सुबह 5 बजे ही शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट लॉकअप में ले जाया गाया है.

कौन है शेख शाहजहां?
कुछ ही समय में खलनायक के रूप में उभरा शेख शाहजहां बांग्लादेश सीमा से लगे उत्तर 24 परगना जले के में संदेशखाली ब्लॉक में मछली पालन का कारोबार करता था. शेख शाहजहां ने ईंट भट्टों में एक मजदूर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा है.

शेख शाहजहां राज्य में टीएमसी की सरकार आने से पहले तक सीपीएम के साथ था. साल 2013 में शाहजहां तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया. साल 2019 में जब बीजेपी-टीएमसी के साथ हुए विवाद में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में भी शेख शाहजहां का नाम आया था.


यह भी पढ़ें- 2 से ज्यादा बच्चे हुए तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, SC ने कर दिया कंफर्म


हाल ही में ईडी की टीम शेख शाहजहां के घर छापेमारी के घर पहुंची थी. इसी दौरान ईडी की टीम पर हमला किया जिसमें कई अधिकारी घायल हुए थे. इस हमले के बाद से ही शेख शाहजहां फरार चल रहा था. बाद में स्थानीय महिलाओं ने शेख शाहजहां और उसके करीबियों पर यौन उत्पीड़न करने और विरोध करने पर मारपीट करने के आरोप लगाए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.