Cash For Query Case: महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए मांगा समय, बताई ये वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 27, 2023, 03:24 PM IST

Mahua Moitra

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण 31 अक्टूबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश नहीं हो सकतीं, इसलिए उन्हें 5 नवंबर के बाद की कोई भी तारीख दे दी जाए.

डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा से रिश्वत लेकर संसद लेने के मामले में संसद की एथिक्स कमेटी जांच कर रही है. महुआ मोइत्रा ने लोकसभा की आचार समिति से अनुरोध किया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद की कोई तारीख दी जाए. एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि वह पूर्व निर्धारित व्यस्तताओं के कारण 31 अक्टूबर को आचार समिति के सामने पेश नहीं हो सकती हैं. इसलिए उन्हें 5 नवंबर के बाद की कोई भी तारीख दे दी जाए. मोइत्रा ने ट्वीट किया, 'मैं 4 नवंबर को अपने निर्धारित कार्यक्रमों को समाप्त करने के बाद संसद की आचार समिति के समक्ष पेश होने के लिए उत्सुक हूं.'

महुआ ने इस संदर्भ में आचार समिति के प्रमुख और भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर को पत्र भी लिखा है. उन्होंने सोनकर को लिखा पत्र साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आचार समिति के प्रमुख ने मुझे कल शाम सात बजकर 20 मिनट पर ईमेल के जरिए आधिकारिक पत्र भेजने से पहले लाइव टीवी पर मुझे 31 अक्टूबर को बुलाए जाने घोषणा की. सभी शिकायतें और हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए. मैं निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा हेने के तुरंत बाद समिति के समक्ष पेश होने के लिए उत्सुक हूं. अपने क्षेत्र में मेरे कार्यक्रम 4 नवंबर को समाप्त होंगे.’ 

इसे भी पढ़ें- हमास के ठिकानों को तबाह कर रही इजरायली सेना, पढ़ें 21वें दिन युद्ध का हाल

इस मामले के संदर्भ में वकील जय अनंत देहाद्रई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे. भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मामले में आरोपों से घिरी महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है.

बता दें कि 'पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने' के मामले में वकील जय अनंत देहाद्रई और बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को लोकसभा की आचार समिति के समक्ष पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाया था. एथिक्‍स कमेटी के अध्‍यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने पहले ही कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो महुआ मोइत्रा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.