डीएनए हिंदी: तृणमूल कांग्रेस ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इसमें पार्टी के प्रवक्ता साकेत गोखले का भी नाम शामिल है. साकेत गोखले पिछले साल कई बार गिरफ्तार किए गए थे और जेल भी गए थे. मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किए गए साकेत गोखले को 6 मई को जमानत मिल गई थी. साकेत गोखले के अलावा टीएमसी की लिस्ट में पार्टी के मौजूदा सांसद डेरेक ओ ब्रायन का नाम भी शामिल है. अगस्त 2022 की सूची के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के पास राज्यसभा के कुल 13 सांसद थे और वह बीजेपी, कांग्रेस के बाद तीसरी सबसे बड़ी पार्टी थी.
टीएमसी ने अब साकेत गोखले और डेरेक ओ ब्रायन के अलावा डोला सेन, सुखेंदु शेखर रे, समीरुल इस्लाम और प्रकाश चिक बरैक को भी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इनमें से डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदुर शेखर रे और डोला सेन पहले से ही राज्यसभा के सदस्य हैं. डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा में टीएमसी के नेता भी हैं.
यह भी पढ़ें- मूसलाधार बारिश से डूबी दिलवालों की दिल्ली, सड़क से रेलवे ट्रैक तक चक्का जाम से जनता बेहाल
क्यों गिरफ्तार हुए थे साकेत गोखले?
टीएमसी के प्रवक्ता साकेत गोखले को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था. साकेत को गुजरात पुलिस ने पहले जयपुर से गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने गुजरात में हुए मोरबी हादसे के बारे में पीएम मोदी से जुड़ा एक फेक ट्वीट किया था. बाद में उन्हें क्राउड फंडिंग के पैसों के दुरुपयोग के मामले में भी गिरफ्तार किया गया. फिर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भी साकेत को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़की SGPC, सिखों को बताया सनातन धर्म की सेना तो हो गया बवाल
साकेत गोखले के खिलाफ मेघालय सरकार ने भी मानहानि का एक केस दर्ज कराया है. साकेत ने आरोप लगाए थे कि मेघालयल में एक टूरिजम प्रोजेक्ट में 632 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया. मूल रूप से आईटीआई कार्यकर्ता साकेत गोखले अगस्त 2021 में टीएमसी में शामिल हुए थे. इससे पहले वह मीडिया में भी काम कर चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.