Top News Today: कांग्रेस पर PM मोदी का 'मंगलसूत्र' वाला वार, सूरत में BJP उम्मीदवार की जीत, पढ़ें दिनभर की 5 बड़ी खबरें

Written By रईश खान | Updated: Apr 22, 2024, 10:34 PM IST

PM Narendra Modi

Top News in Hindi: आज दिन भर क्या-क्या हुआ और किन खबरों पर देश भर की नजरें टिकी रहीं आइये जानते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी देश पर 'माओवादी सोच' थोपकर और जनता की कमाई पर कब्जा कर उसे लोगों में बांटना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नजर कानून बदलकर हमारी माताओं-बहनों की संपत्ति छीनने पर है. उनके मंगलसूत्र पर इन लोगों की नजर है. वहीं गुजरात की सूरत सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बीजेपी के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. आइए आज की 5 बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं...

PM मोदी ने क्यों कही 'मंगलसूत्र' वाली बात,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि INDIA ब्लॉक की नजर 'लोगों की कमाई और संपत्ति पर है' अलीगढ़ की रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपकी संपत्ति पर कांग्रेस का पंजा है. अगर सत्ता में आई तो आपकी संपत्ति छीन लेगी. आपके पास दो घर हैं, तो एक कांग्रेस छीन लेगी.' वह सर्वे करना चाहते हैं कि जो नौकरी पेशा कर्मचारी हैं उनकी कितनी सम्पत्ति है. यह सर्वे कराकर कांग्रेस सरकार के नाम पर आपकी संपत्ति को छीन कर बांटने की बात कर रही है. ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे.' यहां पढ़िए पूरी खबर

बिना वोटिंग के बीजेपी जीती चुनाव
गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल बिना वोटिंग के निर्विरोध सांसद चुन लिए गए हैं. कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद दलाल निर्विरोध जीत गए. निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगति होने के बाद रद्द कर दिया था. कांग्रेस ने इसे मैच फिक्सिंग बताया है. यहां पढ़िए पूरी खबर

'तानाशाह की असली 'सूरत' आई सामने' 
गुजरात की सूरत सीट बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध चुने जाने पर राहुल गांधी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'तानाशाह की असली 'सूरत’ एक बार फिर देश के सामने है. जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया एक और कदम है.'यहां पढ़िए पूरी खबर

क्यों अंपायर से भिड़ गए विराट कोहली?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में नो बॉल को लेकर अंपायर से भिड़ गए थे. हालांकि बीसीसीआई ने आईपीएल नियम के तहत उनपर भारी जुर्माना ठोक दिया है. विराट कोहली को इस हरकत के बाद आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. यहां पढ़िए पूरी खबर

गठिया के हैं मरीज तो इन फूड्स को बना लें डाइट का हिस्सा
अर्थराइटिस यानी गठिया (Arthritis) एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके कारण चलना फिरना, उठना-बैठना तक मुश्किल हो जाता है. आमतौर पर यह बीमारी ज्यादा बुजुर्गों में देखी जाती है. लेकिन आजकल यह कम उम्र के युवाओं में भी देखी जा रही है. ऐसा क्यों हो रहा है, यहां पढ़िए पूरी खबर

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.