DNA Top Headlines: पीएम मोदी छत्तीसगढ़ में भरेंगे हुंकार, गर्मी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, ये हैं सुबह की 5 बड़ी खबरें 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Apr 23, 2024, 08:08 AM IST

DNA Top News

DNA Top Headlines: खबरों के लिहाज से मंगलवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. एक ओर लोकसभा चुनाव ने सियासी पारा बढ़ा दिया है, तो गर्मी भी आफत बनकर बरस रही है. पढ़ें सुबह की टॉप 5 बड़ी खबरें. 

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की वजह से पूरे देश में सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनावी वादों और राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. आसमान से भी गर्मी आफत की तरह बरस रही है और पारा तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. आईपीएल (IPL 2024) में  राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को जोरदार तरीके से मात दी है. लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे फेज का मतदान 26 अप्रैल को है, जिसे लेकर प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है. सुबह की 5 बड़ी खबरों के साथ करें दिन की शुरुआत. 

PM Modi करेंगे छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार 
पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) छत्तीसगढ़ में आज बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. पीएम अपने चुनावी रैली में कांग्रेस और विपक्षी इंडिया गठबंधन पर फिर से जोरदार हमले कर सकते हैं. इसके अलावा, बीजेपी के लिए गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को कर्नाटक में वोट मांगते दिखेंगे. विपक्षी दल और दिग्गज नेता भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पढ़ें दिन भर की सभी चुनावी हलचल.


यह भी पढ़ें: कौन हैं नईमा खातून जो बनीं AMU की कुलपति, 100 साल बाद यूनिवर्सिटी को मिली महिला VC


पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर
इस वक्त पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है और देश के अलग-अलग हिस्सों में लू और हाई ह्यूमिडिटी ने लोगों को और परेशान कर दिया है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सलमान खान के लिए बहन अर्पिता ने मांगी दुआ
सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग के बाद उनकी बहन अर्पिता खान निजामुद्दीन की दरगाह पहुंची हैं. जहां उन्होंने अपने भाई के लिए दुआ मांगी और दरगाह में मन्नत का धागा भी बांधा. पढ़ें पूरी खबर.


यह भी पढें: दूसरे चरण में यूपी की इन 8 सीटों के लिए होगी वोटिंग, क्या पिछला रिजल्ट दोहरा पाएगी बीजेपी 


हनुमान जयंती आज
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंदिरों में खास प्रार्थना और पूजा का आयोजन भी हो रहा है. आप यहां से मैसेज भेज अपने करीबियों को विश कर सकते हैं. लिंक पर करें क्लिक.

Cholesterol Remedy: कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए काम की टिप्स 
कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. बस खान-पान का ध्यान रखें. चलिए जानें दोपहर के वक्त क्या चीज खाने से कोलेस्ट्रॉल कम हो सकता है. पढ़ें डिटेल रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.