लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए दूसरे फेज का मतदान आज हो रहा है. 13 राज्यों और संघ-शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोटिंग चल रही है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने मतदान की अपील की है. देश भर में इस वक्त प्रचंड गर्मी का कहर है और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक में लोग गर्मी और लू से परेशान हैं. IPL के रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स (RCB Vs SRH) को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं. पढ़ें दिन भर की टॉप हेडलाइंस.
दूसरे फेज की 88 सीटों पर वोटिंग, PM ने की मतदान की अपील
दूसरे फेज के लिए 88 सीटों (2nd Phase Voting) पर मतदान चल रहा है. केरल, राजस्थान, कर्नाटक, यूपी समेत तमाम राज्यों के मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने आम जनता से भारी से भारी संख्या में मतदान की अपील की है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी मतदान की अपील है. वोटिंग से जुड़े सारे अपडेट्स पढ़ें एक साथ यहां.
यह भी पढ़ें: क्या है विरासत कर, जिस पर PM Modi ने घेरा Congress को
बिहार की इन 5 सीटों पर हो रही वोटिंग, BJP- JDU कहां है भारी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. बिहार में दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र में आज मतदान हो रहे हैं. इन 5 सीटों पर हार-जीत का समीकरण बहुत महत्वपूर्ण है. बिहार की राजनीति को समझाती ये खास रिपोर्ट पढ़ें.
बिग बॉस फेम आरती सिंह की वेडिंग की तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह(Arti Singh) ने बिजनेसमैन दीपक चौहान(Deepak Chauhan) से शादी कर ली है. शादी के बाद कपल की पहली झलक सामने आई है, जिसमें दोनों बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं. देखें खूबसूरत तस्वीरें.
यह भी पढ़ें: Noida में चल रहा है 'वोट दो और डिस्काउंट लो' का ऑफर, कुछ ऐसे मिलेगी नोएडा वासियों को खास सौगात
Rashifal 26 April 2024
26 अप्रैल का दिन कैसा बीतेगा, ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें. दिन की शुरुआत करने से पहले जानें कि आपके लिए भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है. नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. पढ़ें दिन का राशिफल.
Weight Loss के लिए फॉलो करें ये टिप्स
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, लेकिन जिम का खर्च जेब पर भारी पड़ता है तो यह खबर आपके लिए है. सुबह के नाश्तें में अगर कुछ खास चीजों को शामिल करेंगे, तो तेजी से वजन कम करने में मदद मिलेगी. पढ़ें हेल्थ से जुड़ी ये रिपोर्ट.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.