लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'मोदी का परिवार' जोड़ना शुरू कर दिया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जैसे नेताओं ने अपने X हैंडल पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखना शुरू कर दिया है. चर्चा है कि इसके जरिए बीजेपी विपक्षी नेताओं पर निशाना साध रही है. पीएम नरेंद्र मोदी लगातार विपक्षी पार्टियों पर 'परिवारवाद' का आरोप लगाते रहे हैं.
ठीक इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेताओं ने 'मैं भी चौकीदार' का नारा दिया था और अपने नाम के आगे 'मैं भी चौकीदार' लिखा था. कांग्रेस ने इसके खिलाफ 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था.
यह भी पढ़ें- वोट फॉर नोट केस में SC का अहम फैसला, 'घूसखोरी में नहीं मिल सकती छूट'
विपक्ष के हमलों पर मोदी का जवाब
इसके बारे में पीएम मोदी ने कहा है, "भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है."
यह भी पढ़ें- कैसा था लोकसभा का तीसरा चुनाव? कांग्रेस ने यूं बरकरार रखी बादशाहत
विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मेरा जीवन खुली किताब जैसा है. मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं. मेरी पल-पल की खबर देश रखता है. कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए."
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.