डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. आज शुरू होगा अल्टीमेट खो खो का पहला सीजन. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार करेंगी देश को संबोधित. आइए जानते हैं इसके साथ और किन बड़ी खबरों पर रहेगी आज देश की नजर-
आज से शुरू होगा Ultimate Kho Kho
अल्टीमेट खो खो का पहला संस्करण 14 अगस्त, 2022 से शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट में छह टीमें शामिल होंगी. खो-खो के लिए ये पहली फ्रेंचाइजी-आधारित लीग होगी. इसमें चेन्नई क्विक गन्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई खिलाड़ीज, ओडिशा जगरनॉट्स, राजस्थान वॉरियर्स और तेलुगु योद्धाज नाम से छह टीमें हिस्सा लेंगी. लीग चरण में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक दिन दो मैच होंगे. नॉकआउट चरण में मैच प्लेऑफ फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिसमें क्वालीफायर और एलिमिनेटर शामिल होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर
द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम पहला संबोधन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज देश को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्र के नाम यह उनका पहला संबोधन होगा. इसका प्रसारण आकाशवाणी के सभी राष्ट्रीय नेटवर्क और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर शाम 7 बजे से किया जाएगा. इस संबोधन को पहले हिंदी में और फिर अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा.
भारत मनाएगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
आज भारत में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाएगा. देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इसकी वजह से देश के लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा था.उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने की शुरुआत पीएम मोदी द्वारा की गई थी. इसके लिए उत्तर प्रदेश में खास कार्यक्रम होगा. शाम 5 बजे 300 प्रतिभागी लोकभवन के बाहर होंगे एकत्रित , सीएम योगी के नेतृत्व में शाम 5.30 बजे निकाला जाएगा मौन पैदल मार्च.
सलमान रुश्दी और राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट
मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. वह वेंटीलेटर पर हैं. कुछ भी बोल पाने में असमर्थ हैं. उन पर हुए हमले को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया है. देखना होगा कि उनकी हालत में कब तक सुधार होता है. वहीं भारतीय कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें भी अब तक होश नहीं आया है. आज दिन भर इन दो हस्तियों के हेल्थ अपडेट पर भी देश की नजर बनी रहेगी. यहां पढ़ें संबंधित खबर
बंद रहेगी मेट्रो की पार्किंग
आज वीकेंड की शुरुआत है और 15 अगस्त तक अब लोगों के दफ्तर की छुट्टी रहेगी. ऐसे में घर से कहीं जाने से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर चेक कर लें. आज से दिल्ली में मेट्रो की पार्किंग 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. जो लोग महीने के आधार पर गाड़ियां खड़ी करते हैं उनका और उनकी गाड़ियों का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. हालांकि इस बीच मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.