Top News Today: सोनिया-राहुल की मुश्किलें बढ़ेंगी, सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना विवाद सहित इन 5 बड़ी खबरें पर रहेगी पूरे देश की नजर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 04, 2022, 08:02 AM IST

Top News Today

Top News Today: डीएनए हिंदी अपनी इस रिपोर्ट में लेकर आया है वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर रहेगी. आज सबसे बड़ी खबर कांग्रेस पार्टी से जुड़ी है. ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में की जा कार्रवाई से सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने के आसार है.

डीएनए हिंदी: नमस्कार, डीएनए इंडिया हिंदी डॉट कॉम में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. इन खबरों में सबसे प्रमुख खबर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा की जा रही जांच से जुड़ी है. इसके अलावा आज सुप्रीम कोर्ट शिवसेना से जुड़े विवाद पर भी फैसला सुना सकता है. आइए आपको विस्तार से  बताते हैं दिन की पांच बड़ी खबरों के बारे में.

सोनिया-राहुल की मुश्किलें बढ़ेंगी?
ED ने बुधवार को दिल्ली में नेशनल हेराल्ड कार्यालय में मौजूद यंग इंडियन के कार्यालय को अस्थायी रूप से सील कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में की गई है. उन्होंने बताया कि "सबूतों को सुरक्षित रखने" के लिए अस्थायी तौर पर कार्यालय को सील किया गया है, जिन्हें मंगलवार की छापेमारी के दौरान अधिकृत प्रतिनिधियों के अनुपस्थित होने की वजह से एकत्र नहीं किया जा सका था.  ED द्वारा की गई इस कार्रवाई के बीच बुधवार शाम दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी. इस मामले को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में सड़कों पर उतर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई
उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट के बीच शिवसेना पर कब्जे को लेकर चल रही लड़ाई में आज सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दायर याचिकाओं में उठाए गए कुछ संवैधानिक सवालों को लेकर एकनाथ शिंदे गुट से बुधवार को नए सिरे से जवाब दाखिल करने को कहा. बुधवार को ठाकरे गुट की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि  10वीं अनुसूची के तहत अयोग्यता से बचने के लिए कोई संवैधानिक सुरक्षा नहीं है. उन्होंने कहा कि या तो आप विलय करें या नई पार्टी बनाएं. सिब्बल के इस तर्क का जवाब देते हुए हरीश साल्वे ने कहा कि दल-बदल कानून उन नेताओं के लिए हथियार नहीं है जो पार्टी के सदस्यों को एकजुट रखने के लिए उनका विश्वास प्राप्त करने में सफल नहीं हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा में कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. कुलदीप आज भाजपा में शामिल होंगे. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे हैं. वह हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक थे. अब उनके इस्तीफे के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना होगा. कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने भी कांग्रेस छोड़ दी है. कांग्रेस ने जून में हुए राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई के 'क्रॉस वोटिंग' करने के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था.हाल के हफ्तों में, कुलदीप बिश्नोई ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठकें की हैं और उनकी तारीफों के पुल बांधे जिससे संकेत साफ था कि वह कांग्रेस को अलविदा कहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर.

एकनाथ शिंदे कैबिनेट विस्तार
महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन होने के करीब एक महीने बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगर आज शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाएगा तो कल महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शिंदे की कैबिनेट में कुल 35 विधायक हो सकते हैं. इन विधायकों में से 40 फीसदी शिंदे जबकि 60 फीसदी भाजपा के हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियों के बीच मंत्रियों के विभाग के बंटवारे पर भी बात बन गई है.एकनाथ शिंदे अपने गुट के पास शहरी विकास और पथ निर्माण जैसे विभाग रख सकते हैं जबकि सहयोगी भाजपा को गृह, वित्त और राजस्व जैसे विभाग दिए जा सकते हैं.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के प्रदर्शन पर नजर
Commonwealth Games 2022 में भारतीय दल अब तक 18 मेडल जीत चुका है. इन मेडल्स में 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज हैं. बुधवार को भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 5 मेडल मिले. इस समय भारत कॉमनवेल्थ गेम्स की मेडल तालिका में 7वें नंबर पर है. गुरुवार को होने वाले मुकाबले में भारत की हिमा दास पर सभी निगाहें होंगी. इसके अलाा टीटी, टैनिस, लॉन्ग जंप, स्क्वैश में भी भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.