Train Accident: मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में कैसे घुस गई बागमती एक्सप्रेस, पढ़िए एक्सीडेंट की पूरी इनसाइड स्टोरी

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 12, 2024, 10:04 AM IST

Train Accident

मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस शुक्रवार को चेन्नई के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे की वजह बताते हुए दक्षिण रेलवे ने प्रेस कांन्फ्रेंस की है.

शुक्रवार रात को मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. ये हादसा चेन्नई के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में कुल 19 लोग घायल हुए हैं, वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को बसों से पोन्नेरी ले जाने के बाद दो ईएमयू स्पेशल ट्रेनों से चेन्नई सेंट्रल पहुंचाया गया.

75 की स्पीड में थी ट्रेन
दरअसल रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तमिलनाडु में शुक्रवार को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही एक एक्सप्रेस ट्रेन मुख्य लाइन में जाने के बजाय लूपलाइन में घुस गई और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. लेकिन ये हादसे की वजह क्या है. इस पर रेलवे ने प्रेस क्रॉन्फ्रेंस जारी करते हुए बताया है. 


यह भी पढ़ें: मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी 


रेलवे बोर्ड ने कहा है कि चेन्नई रेल डिवीजन के पोन्नेरी-कवरपेट्टई सेक्शन में यात्री-मालगाड़ी की टक्कर में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने यात्री ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने के तुरंत कहा, "हमें चेन्नई डिवीजन के कवरपेट्टई स्टेशन पर बागमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर की जानकारी मिली. बचाव एवं राहत दल तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंच गया."

इस वजह से मेन की बजाय लूप लाइन में घुस गई ट्रेन
दक्षिण रेलवे की एक प्रेस रिलीज में कहा गया, "कवराईपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय, ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा और दिए गए सिग्नल के मुताबिक मुख्य लाइन में जाने के बजाय, ट्रेन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से लूप/लाइन में घुस गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई." 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.