Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, इस जगह केंद्र

आदित्य प्रकाश | Updated:Sep 11, 2024, 03:40 PM IST

Earthquake in Delhi NCR

भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करोर से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.

गुरुवार को पाकिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हल्के झटके महसूस किए गए. इस्लामाबाद और लाहौर में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करोर से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.

भूकंप के झटके से हिली धरती
इस भूकंप को लेकर फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस भूकंप की तीव्रता को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की तरफ से सूचना दी है.  पाकिस्तान के शहर पेशावर, इस्लामाबाद और लाहौर में इस भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं. वहीं भारत की बात करें तो दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब और जम्मू और कश्मीर में इसे महसूस किया गया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

earthquake tremor Delhi NCR Pakistan