डीएनए हिंदी: असम के गोलाघाट जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास- ससुर की निर्ममता से हत्या कर दी. 3 लोगों का मर्डर करने के बाद 25 वर्षीय नजीबुर रहमान 9 महीने के बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैकेनिकल इंजीनियर नाज़ीबुर और संघमित्रा जून 2020 में फेसबुक पर एक - दूसरे के साथ संपर्क में आए थे. फेसबुक पर हुई बातचीत के बाद दोनों एक दूसरे के प्रेम में पड़ गए. जिसके बाद दोनों ने घर से भागकर कोलकाता में उसी साल अक्टूबर में शादी कर ली. संघमित्रा के माता -पिता अपनी बेटी को घर ले आए. इस बीच संघमित्रा के माता-पिता संजीव घोष और जुनु घोष ने अपनी ही बेटी पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने संघमित्रा को गिरफ्तार कर लिया था. 1 महीने न्यायिक हिरासत में रखने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे पर उद्धव ठाकरे का तंज, केकड़ों ने गिरा दी थी मेरी सरकार
नाज़ीबुर के साथ दोबारा भाग गई संघमित्रा
जमानत मिलने के बाद संघमित्रा घर आ गई थी लेकिन जनवरी 2020 में वह फिर नजीबुर के साथ चेन्नई भाग गई. जब दोनों 5 महीने बाद गोलाघाट लौटे तो संघमित्रा प्रेग्नेंट थी. गोलाघाट लौटने के बाद संघमित्रा अपने पति के साथ ही रहने लगी और पिछले नवंबर में उनका बेटा भी हुआ. बेटे के जन्म के 4 महीने बाद ही संघमित्रा अपने माता - पिता के घर चली गई थी.
नजीबुर ने की सास - ससुर और पत्नी की हत्या
नाज़ीबुर पर संघमित्रा के परिवार वालों ने प्रताड़ित करने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने नाज़ीबुर को गिरफ्तार कर लिया था. 28 दिनों के बाद नाज़ीबुर को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद नाज़ीबुर अपने बच्चे से मिलना चाहते थे लेकिन संघमित्रा के परिवार ने उन्हें मिलने नहीं दिया. 29 अप्रैल को नाज़ीबुर के भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें संघमित्रा और उसके परिवार के सदस्यों पर नाज़ीबुर पर हमला करने का आरोप लगाया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस गई. इस बीच नाज़ीबुर ने अपनी पत्नी संघमित्रा और उसके माता-पिता की हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने नौ महीने के बच्चे को लेकर थाने पहुंच गया. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो संघमित्रा और उसके माता-पिता के शव चाकू के घाव से बह रहे खून से लथपथ थे.
यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?
असम पुलिस ने किया ऐसा ट्वीट
इस घटना पर असम पुलिस प्रमुख जीपी सिंह ने ट्वीट किया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और घर में अतिक्रमण का मामला दर्ज किया गया है. इस जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए राज्य सीआईडी टीम को लगाया गया है. पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है और आगे की जांच जारी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.