डीएनए हिंदी: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले ही सुरक्षाबलों के आतंक विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये आतंकवादी अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. सोमवार देर रात हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले के बेमिना इलाके में हुए इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने ट्वीट करके बताया, 'आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया है. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी मामूली चोट लगी है.'
यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari के खिलाफ 50 से ज़्यादा केस और सजा एक में भी नहीं? हाई कोर्ट ने उठाए सवाल
सोपोर एनकाउंटर में बच निकले थे दोनों आतंकी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस ऑपरेशन को बड़ी सफलता बताया है. पुलिस के मुताबिक, ये वही आतंकी हैं जो सोपोर में हुए एनकाउंटर से बचकर निकल भागे थे. इन दोनों आतंकियों को सोपोर से ही ट्रैक किया जा रहा था. एक दूसरे ट्वीट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'पाकिस्तान हैंडलर्स ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को एक स्थानीय आतंकी आदिल हुसैन मीर के साथ भेजा था. आदिल हुसैन साल 2018 से ही पाकिस्तान में रह रहा था और अमरनाथ यात्रा पर हमले की तैयारी कर रहा था. अब इन तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है.'
यह भी पढ़ें- Prayagraj Violence: HC के पूर्व चीफ जस्टिस ने बुलडोजर एक्शन को बताया अवैध, कहा- ऐसा करना गैरकानूनी है
इन आतंकियों के पास से बरामद हुए कागजात के मुताबिक, इनकी पहचान अब्दुल्ला गोजरी और आदिल हुसैन मीर के रूप में हुई है. अब्दुल्ला पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला था, वहीं आदिल हुसैन कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाला था. पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, वह 2018 में पाकिस्तान चला गया था.
यह भी पढ़ें- National Herald Case: राहुल गांधी से 10 घंटे तक हुई पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया
अमरनाथ यात्रा पर हमले की थी तैयारी
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी के जॉइंट ऑपरेशन में सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया गया है. इसमें आतंकी ग्रुप के कई कमांडर भी ढेर किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन अब सुरक्षाबलों ने इन मंसूबों को नाकाम कर दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.