Udaipur Violence में पुलिस फोर्स की बड़ी कार्यवाई, आरोपी के किराए के घर पर चला बुलडोजर

Written By सुमित तिवारी | Updated: Aug 17, 2024, 10:26 PM IST

Udaipur Violence: उदयपुर में छात्रों के बीच हुए विवाद को लेकर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया है. जिस घर पर बुलडोजर से कार्यवाई की गई है वह किराए का था.

Udaipur Violence: उदयपुर में दो छात्रों की हिंसा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के बाद से पूरा शहर जल रहा हैं. उपद्रवियों ने प्रदर्शन करते हुए शहर की कई दुकानों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. उसके बाद से पुलिस ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी थी. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है.  

इस मामले में कार्यवाई करते हुए पुलिस ने ओरापी छात्र के घर पर बुलडोजर चलाया है. अधिकारियों ने ये कार्यवाई शनिवार को की है. उदयपुर जिला प्रशासन ने आरोपी के परिवार को अपना सामान हटाने की अनुमति देने के बाद खांजीपीर की दीवानशाह कॉलोनी में स्थित घर में तोड़फोड़ की है. 

इस कार्यवाई के बाद पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी जिस घर में अपने परिवार के साथ रहता था वह घर किराए का था. इस कार्यवाई के बाद प्रशासन सवालों के घेरे में है. लोगों का कहना है कि बिना की जानकारी के प्रशासन ने ये कार्यवाई की है. जिसकी वजह से एक निर्दोश का घर टूट गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों और पुलिस में झड़प भी हो गई है. 


यह भी पढ़ें: आंदोलन दबाने में जुटी ममता सरकार? एकसाथ 42 प्रोफेसर-डॉक्टरों का तबादला


उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कहा, 'हमारी प्राथमिकता है कि बच्चे को उचित इलाज मिले...बच्चे की हालत में सुधार है...मेरा सभी से अनुरोध है कि अफवाहें न फैलाएं. आरोपी को यह पता लगाने के लिए हिरासत में लिया गया है कि उसे अवैध हथियार कहां से मिले.'  बताया जाता है कि दोनों छात्रों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच गाली-गलौच भी हुई थी. 

हालांकि, इसकी जानकारी शिक्षकों को नहीं थी. शुक्रवार की सुबह आरोपी छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा और अपने सहपाठी पर हमला कर दिया, जिससे उसका विवाद चल रहा था.  इस घटना के बाद उग्र भीड़ सड़कों पर उतर आई और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.