Udaipur Murder case: शरीर पर गहरे जख्म के निशान, 7-8 बार वार, सामने आई कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 29, 2022, 02:31 PM IST

हत्यारों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दो कट्टरपंथियों के हमले मारे गए कन्हैया लाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में गर्दन पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur Murder case) में हुए कन्हैयालाल मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक उसके गर्दन पर सात से आठ बाहर गहरे वार किए गए हैं.

कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal Murder)  के शरीर के कई हिस्सों में दो दर्जन से ज्यादा घाव के निशान मिले हैं. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि मृतक का हाथ भी कटा हुआ था. कट्टरपंथियों ने कन्हैयालाल का बेरहमी से कत्ल कर दिया था.

Udaipur Murder: बाइक से भाग रहे थे अजमेर, पुलिस ने यूं धर दबोचा

कन्हैया लाल का एक हाथ भी कटा हुआ

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) का एक हाथ भी कटा हुआ मिला है. रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैया लाल की मौत की मुख्य वजह बहुत अधिक खून बहना और एक साथ ही कई नसों का काटा जाना है.

टेलर मर्डर केस ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है. हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों दहशतगर्द हत्या की जिम्मेदारी भी लेते नजर आ रहे हैं. दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी अपमानजनक शब्द बोलते नजर आ रहे हैं.

Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता का तालिबानी बयान, हत्या के बदले हत्या, तभी मिलेगा सबक

कहां तक पहुंची है जांच?

गृह मंत्रालय ने NIA को निर्देश दिया है कि जांच एजेंसी किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाए. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है.

Udaipur Murder Case: हत्या में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, गृह मंत्रालय सख्त, NIA को सौंपी जांच

'इस्लाम के अपमान का लिया बदला'

उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने कथित तौर पर धारदार हथियार से एक दर्जी की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे 'इस्लाम के अपमान' का बदला ले रहे हैं. उदयपुर हत्याकांड को लेकर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

murder in udaipur MHA Home Ministry Postmortem report