Udaipur हत्याकांड पर बोले सीएम अशोक गहलोत- पीएम मोदी और अमित शाह करें शांति की अपील

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2022, 12:18 AM IST

अशोक गहलोत बोले-पीएम मोदी करें शांति की अपील

Udaipur Murder Video: उदयपुर में हुए हत्याकांड के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह को लोगों से अपील करनी चाहिए कि वे शांति बनाए रखें.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की वीभत्स हत्याकांड (Udaipur Murder) के बाद बवाल मच गया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोगों से शांति बनाए रखने और हत्या का वीडियो शेयर न करने की अपील की है. इसके साथ ही अशोक गहलोत ने यह भी कहा है कि यह घटना इतनी बड़ी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह को लोगों से अपील करनी चाहिए कि वे शांति बनाए रखें. उदयपुर में हंगामे के आसार को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि हत्यारों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घटना के बाद अशोक गहलोत ने ट्वीट करके कहा कि वह इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस इस अपराधी की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं, ऐसे अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर करके माहौल खराब करने का प्रयास न करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.'

यह भी पढ़ें- Udaipur में भारी बवाल! जानिए नुपुर शर्मा के किस बयान से नाराज है मुस्लिम समाज

'PM Modi करें शांति की अपील'
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'यह एक दुखद और शर्मनाक घटना है. देश में तनाव का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जी देश को संबोधित क्यों नहीं करते? लोगों के बीच तनाव फैला हुआ है. प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे सार्वजनिक तौर पर लोगों को संबोधित करें और कहें कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्हें शांति की अपील करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी-मोटी धटना नहीं है, जो हुआ है वह किसी भी इंसान की कल्पना से परे है. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं, बीजेपी ने भी इस मामले पर राजस्थान सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. राजस्थान से सांसद और बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट करके लिखा है, 'कांग्रेस राज में तालिबानी स्टेट बनने की राह पर है राजस्थान. कांग्रेस के मुस्लिम तुष्टिकरण ने जिहादियों का दुस्साहस इतना बढ़ा दिया है कि वे खुलेआम हिंदुओं की हत्या कर रहे हैं, पीएम को धमकी दे रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- नूपूर शर्मा का समर्थन करने पर दिनदहाड़े काट दिया सिर, उदयपुर में फैला तनाव, इंटरनेट बंद

क्या है पूरा मामला?
राजस्थान के उदयपुर के मालदास इलाके में कन्हैया लाल दर्जी का काम करते थे. बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के चलते हत्यारों ने उनकी दुकान में ही उनपर हमला कर दिया और धारदार हथियार से उनका गला काट डाला. इस हत्याकांड का वीडियो भी बनाया गया. बाद में हत्यारों ने एक और वीडियो पोस्ट किया.

इस वीडियो में कहा गया कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों का यही हश्र होगा. इन हत्यारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जान से मारने की धमकी दी है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं. जिले में हालात बिगड़ने से बचाने के लिए उदयपुर में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

.