Udaipur Murder Case: मृतक कन्हैया की पत्नी का बड़ा बयान, कहा- हत्यारों को दो फांसी वरना और किसी को मार देंगे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2022, 05:13 PM IST

Udaipur Murder Case को लेकर मृतक कन्हैया लाल साहू की पत्नी का बयान सामने आया है जिन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द हत्यारों को फांसी दी जाए वरना वे और लोगों का मौत के घाट उतार देंगे.

डीएनए हिंदी: Udaipur Murder Case को लेकर पूरे देश में अपराधियों के प्रति आक्रोश हैं. वहीं मृतक के परिजन भी इंसाफ की मांग कर रहे है. इस बीच मृतक कन्हैया लाल साहू की पत्नी ने एक भावुक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द इन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए वरना ऐसे में आक्रोश में अन्य लोगों के मर्डर किए जाएंगे और हिंसा फैलेगी.

दरअसल, कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा ने बताया कि 10-15 दिनों से धमकी दी जा रही थी. लगातार मार देंगे-काट देंगे की धमकी लगातार मिल रही थी। धमकी देने वाले घर और दुकान दोनों जगह आते थे. उन्होंने बातया कि धमकी देने वाले ज्यादातर दुकान पर ही आते थे. फोन पर भी धमकी देते थे.

उन्होंने बताया कि एक बार दुकान पर एक औरत और जेंट्स मुस्लिम लिवास में भी धमकी देने आए थे. यशोदा ने बताया कि कन्हैयालाल ज्यादा बातें घर में जिक्र नहीं करते थे। एक बार घर पर एक जेंट्स आया और धमकी देकर गया कि मार देंगे-काट देंगे. 

कन्हैयालाल की पत्नी ने कहा कि अशोक गहलोत जी और पीएम नरेंद्र मोदी जी हमारे पति को मारने वाले को मारो. तभी ये लोग सुधरेंगे. पुलिस वाले से कंप्लेन के बाद उन्होंने दुकान खोली थी. दुकान पर दो लोग राजीव और ईश्वर जी काम करते थे. परिवार में कन्हैयालाल अकेले कमाने वाले थे.

कन्हैयालाल की भांजी ने कहा कि हमारे घर से मामा जी को आज मारा गया है, कल किसी और के घर से मारा जाएगा. इसलिए हत्यारों को हर हाल में फांसी की सजा होनी चाहिए.

हत्या में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, गृह मंत्रालय सख्त, NIA को सौंपी जांच

एक अन्य परिजन ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि अगर आरोपी को तत्काल सख्त सजा नहीं मिली तो लोगों की हिम्मत बढ़ जाएगी. आरोपी को ऐसी सजा दी जाए जिसके बाद किसी की हिम्मत ना हो कि वह ऐसी वारदात को अंजाम दे. राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की है. 

जमीयत उलेमा ए हिंद ने की उदयपुर हत्याकांड की निंदा, कहा यह इस्लाम के खिलाफ

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

.