Udaipur Murder Case: आरोपियों ने कहां शूट किया था वीडियो, सामने आई लोकेशन की डीटेल्स

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 30, 2022, 02:53 PM IST

Udaipur Violence

उदयपुर में हिंदू दर्जी की हत्या करने वाले दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. पुलिस उनसे हत्या के संबंध में पड़ताल

डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur Murder Case) में मंगलवार को एक दर्जी की निर्मम हत्या कर दी गई. आरोपियों ने हत्या के बाद वीडियो शूट किया था, जिसकी लोकेशन सामने आ गई है.आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था जो देखते-देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं जहां उनसे पूरे प्ररकरण के संबंध में छानबीन कर रही है. 

हिंदू दर्जी कन्हैया लाल की हत्या की जांच कर रही एनआईए (NIA) और एसआईटी (SIT) की टीम को आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को उदयपुर के सापेटिया स्थित एसके इंजीनियरिंग से हथियार उपलब्ध कराए गए. हत्या के बाद आरोपियों ने वीडियो भी यहीं से शूट किया था जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

Udaipur Murder case: आतंकियों ने कर्रवाई थी रियाज की शादी, राजस्थान में ISIS के लिए खड़ा कर रहे थे स्लीपर सेल!

कहां तक पहुंची हत्याकांड की जांच?

पुलिस की जांच टीम आज सुबह एसके इंजीनियरिंग के वर्कशॉप और ऑफिस पहुंची, जहां उन्होंने मौका तस्दीक कर वहां पर काम कर रहे श्रमिकों से भी बात की और आवश्यक सबूत जुटाए. टीम ने कुछ हथियार भी जब्त किए हैं.

Udaipur Murder: बाइक से भाग रहे थे अजमेर, पुलिस ने 170 KM. पीछा कर धर दबोचा

बताया जा रहा है कि एसके इंजीनियरिंग का संचालक शोएब नाम का व्यक्ति है, जिससे जांच टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे प्रकरण के बारे में विस्तृत छानबीन कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

udaipur beheading Rajasthan Police CM Ashok Gehlot sit