Udaipur Murder: कन्हैयालाल के दोनों हत्यारे गिरफ्तार, राजसमंद में पकड़े गए

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 29, 2022, 12:17 AM IST

दोनों आरोपी गिरफ्तार

Udaipur News: पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू (40) की धान मंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आये थे और दो व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी.

डीएनए हिंदी: उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों आरोपियों के नाम रियाज औऱ मौहम्मद गौस बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दोनों आरोपियों को उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर राजसामंद जिले के भीम इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में उदयपुर जिले के धानमंडी थानाक्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े धारदार हथियार से हत्या कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के वीडियो में एक बदमाश उस पर धारदार हथियार से हमला करते दिखाई दे रहा है.

पुलिस ने बताया कि कन्हैयालाल साहू (40) की धान मंडी क्षेत्र में टेलरिंग (कपड़े सिलाई) की दुकान है, वहां दो व्यक्ति हथियार के साथ आये थे और दो व्यक्तियों में से एक ने धारदार हथियार से टेलर कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय बाजार बंद हो गया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हत्या की निंदा करते हुए घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें- Udaipur में भारी बवाल! जानिए नुपुर शर्मा के किस बयान से नाराज है मुस्लिम समाज

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की मैं भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी." उन्होंने लिखा, "मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास न करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा."

पढ़ेंUdaipur Murder: नूपुर शर्मा के समर्थन में की थी पोस्ट, हत्यारे ने धड़ से अलग कर दिया सिर

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

udaipur Udaipur Murder rajasthan news