Maharashtra Political Crisis: 10 पॉइंट्स में जानिए उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव में क्या कहा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 22, 2022, 06:26 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो-PTI)

Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर उनके विधायक आकर उनका इस्तीफा मांगेंगे तो वो सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हैं.

डीएनए  हिंदी: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बुधवार शाम को राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने FB Live के जरिए शिवसैनिकों से बेहद इमोशनल बातें कीं. उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा कि हिंदुत्व और शिवसेना एक है. शिवसेना बदली नहीं है. ठाकरे ने कहा कि अगर विधायक सामने से आकर उनसे इस्तीफा मांगेंगे तो वो इस्तीफा देने को तैयार हैं. आइए आपको 10 पॉइंट्स में बताते हैं उद्धव ठाकरे के FB Live की 10 बड़ी बातें..

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा-

  1. मैं इस बात में नहीं पड़ना चाहता कि हमारे विधायकों के साथ क्या हो रहा है और वे कहां जा रहे हैं या उन्हें कहां ले जाया जा रहा है.
  2. यह सच है कि मैं अपनी सर्जरी और स्वास्थ्य की स्थिति के कारण पिछले कुछ महीनों में लोगों से नहीं मिल सका. लेकिन अब मैंने लोगों से मिलना शुरू कर दिया है.
  3. कुछ लोग कहते हैं कि यह बालासाहेब की शिवसेना नहीं है. उन्हें बताना चाहिए कि बाला साहब के विचार क्या थे. ये वही शिवसेना है जो अपने जमाने में थी. 'हिंदुत्व' ही हमारी जान है.
  4. 2019 में जब तीनों दल एक साथ आए तो शरद पवार ने मुझसे कहा कि मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी लेनी है. मुझे पहले अनुभव भी नहीं था. लेकिन मैंने जिम्मेदारी ली. शरद पवार और सोनिया गांधी ने मेरी बहुत मदद की, उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखा.
  5. अगर कोई विधायक चाहता है कि मैं मुख्यमंत्री नहीं रहूं, तो मैं अपना सारा सामान वर्षा बंगले (मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास) से मातोश्री ले जाने के लिए तैयार हूं.
  6. लेकिन जब मेरे अपने लोग (विधायक) मुझे नहीं चाहते तो मैं क्या कह सकता हूं. अगर उन्हें मेरे खिलाफ कुछ होता तो सूरत में यह सब कहने की क्या जरूरत थी, वे यहां आकर मेरे सामने यह कह सकते थे.
  7. मैं विधायकों को अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं, वे यहां आएं और मेरा इस्तीफा राजभवन ले जाएं. मैं शिवसेना पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ने को तैयार हूं, दूसरों के नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर.
  8. अगर आप (विधायक) कहते हैं, तो मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. यह संख्या के बारे में नहीं है लेकिन कितने मेरे खिलाफ हैं. एक भी व्यक्ति या विधायक मेरे खिलाफ होगा तो मैं चला जाऊंगा. अगर एक भी विधायक मेरे खिलाफ है तो यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक है.
  9. सीएम के पद आते और जाते रहते हैं लेकिन असली संपत्ति लोगों का स्नेह है। पिछले 2 वर्षों में, मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे लोगों का भरपूर स्नेह मिला.
  10. अगर मैं इस्तीफा देता हूं और शिवसेना का कोई और सदस्य मेरे बाद मुख्यमंत्री बनता हूं तो मुझे खुशी होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Maharashtra uddhav thackeray shiv sena Eknath Shinde