Maharashtra Politics: 'जिंदगी भर शिवसेना में रहूंगा' कहने वाले नेता ने भी छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ, क्या शिंदे गुट में होंगे शामिल? 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 26, 2022, 10:46 AM IST

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे.

Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के करीबी और विधानसभा में शिवसेना के उपनेता अर्जुन खोतकर ने एकनाथ शिंदे के साथ मुलाकात की है. 

डीएनए हिंदीः शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की मुश्किलें कम होने की नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक नेता उनका साथ छोड़ रहे हैं. अब उद्धव ठाकरे के करीबी एक और नेता ने दिल्ली में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की है. इससे पहले भी कई पार्षद से लेकर सांसद तक कई नेता उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ चुके हैं. 

'जिंदगी भर शिवसेना में रहूंगा'
बता दें कि शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर को उद्धव ठाकरे का करीबी माना जाता है. दो दिन पहले ही उन्होंने कहा कि था कि वह जिंदगी भर शिवसेना में रहेंगे. उन्होंने दिल्ली में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है. उनके साथ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रावसाहेब दानवे भी मौजूद थे. खोतकर की शिंदे से मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः Gujarat Liquor Tragedy: कैसी शराबबंदी? जहरीली शराब पीने से अब तक 24 की मौत

कौन हैं अर्जुन खोतकर 
अर्जुन खोतकर को उद्धव ठाकरे की करीबी माना जाता है. वह जालना जिले के आते हैं. इस इलाके में उनका खासा प्रभाव माना जाता है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी उपनेता की जिम्मेदारी खोतकर को सौंपी थी. अर्जुन खोतकर पिछले काफी समय से प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं.  

खोतकर और रावसाहेब में हो गया समझौता?
अर्जुन खोतकर और रावसाहेब दानवे दोनों ही जालना जिले के रहने वाले हैं. 2019 में दोनों नेताओं के बीच विवाद छिड़ गया था. हालांकि तब उद्धव ठाकरे ने मामला शांत करा दिया था. अब दोनों नेताओं की एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बादा माना जा रहा है कि इनमें समझौता हो गया है.   

ये भी पढ़ेंः करगिल विजय दिवस: भारत ने कैसे पाकिस्तानी सेना को चटाई थी धूल? तस्वीरों में देखें  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

maharashtra politics uddhav thackeray Eknath Shinde