Lok Sabha Elections 2024: Udhampur लोकसभा सीट पर इस बार चलेगा किसका जादू?

अनुराग अन्वेषी | Updated:Apr 02, 2024, 08:36 AM IST

उधमपुर लोकसभा सीट पर कौन लगाएगा हैट्रिक.

Udhampur LS Polls: 2019 के आम चुनाव में उधमपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉ. जितेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 724311 वोट मिले थे. इस चुनाव में जितेंद्र सिंह के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह रहे थे. विक्रमादित्य को क्षेत्र के 367059 वोटरों का समर्थन मिला था.

जम्मू और कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट का क्षेत्रफल 20,230 वर्ग किलोमीटर है. इस सीट में पहाड़ी हिमालय का हिस्सा भी शामिल है. उधमपुर संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा सीटें शामिल हैं. ये सीटें हैं - किश्तवर, गुलाबगढ़, बानी, इन्दरवाल, रिआसी, बासोहली, डोडा, गूलअरनास, कठुआ, भदरवाह, उधमपुर, बिल्लावर, रामबन, चेनानी, हीरानगर, बनिहाल, राम नगर. उधमपुर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है.


इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: Jamui लोकसभा सीट पर होगी 'अर्चना' या उगेगा 'अरुण'?


2019 के आम चुनाव में उधमपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के डॉ. जितेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल 724311 वोट मिले थे. इस चुनाव में जितेंद्र सिंह के निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह रहे थे. विक्रमादित्य को इस संसदीय क्षेत्र के 367059 वोटरों का समर्थन मिला था. इस तरह जितेंद्र सिंह ने यह चुनाव 357252 वोटों के अंतर से जीत लिया था. 2019 के आम चुनाव में उधमपुर लोकसभा सीट पर कुल वोटर 1685816 थे. इसमें महिला वोटरों की संख्या 789386 थी, जबकि पुरुष वोटर 896387 थे.


इसे भी पढ़ें :  Lok Sabha Elections 2024: Gaya लोकसभा सीट पर 'मांझी' पार लगाएंगे नैया या 'सर्वजीत' की होगी जीत?


18वें संसदीय चुनाव के मद्देनजर उधमपुर लोकसभा सीट के लिए कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. नामांकन पत्रों की जांच में 12 नामांकन वैध पाए गए, जबकि 3 रद्द कर दिए गए. बता दें कि उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से 2014 और 2019 में सांसद चुने गए डॉ. जितेंद्र सिंह जीत की हैट्रिक के इरादे से फिर मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने लाल सिंह पर दांव लगाया है. लाल सिंह ने 2004 और 2009 में यह सीट जीती थी. 

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

2024 Lok Sabha elections Lok Sabha Elections 2024 udhampur news