UGC NET 2023: यूजीसी नेट में सामूहिक नकल, परीक्षा का वीडियो वायरल, अब आई NTA की सफाई

| Updated: Mar 04, 2023, 12:53 PM IST

सामूहिक नकल का वीडियो वायरल.

जयपुर में हो रहे सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग ग्रुप में नकल करते नजर आ रहे हैं.

डीएनए हिंदी: राजस्थान के जयपुर में यूजीसी नेट की परीक्षा में सामूहिक नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एग्जाम सेंटर पर छात्र एकसाथ बैठकर पेपर देते नजर आ रहे हैं. कई छात्रों ने नकल की वारदात का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कुछ छात्र मोबाइल से नकल कर रहे थे.

यूजीसी-नेट परीक्षा जयपुर के एक केन्द्र में हंगामे का शिकार हो गई. छात्रों ने आरोप लगाया कि यहां नकल हो रहा है, इसलिए परीक्षा रद्द कर दी गई है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA ने बताया कि जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा केन्द्र पर असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बाधित किए जाने और हंगामा करने से परीक्षा प्रभावित हुई. 

इसे भी पढ़ें- Rahul Gandhi Cambridge Speech: लोकतंत्र खतरे में है या कांग्रेस, कैंब्रिज स्पीच पर क्यों देश में घिरे राहुल गांधी?

NTA ने गठित किया पैनल?

एनटीए ने इस मामले की जांच के लिए साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है और फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाने पर पाबंदी लगा दी है. वहीं, सोशल मीडिया पर उपलब्ध एक वीडियो में छात्रों को हंगामे और बिना किसी पर्यवेक्षण के नेट की परीक्षा देते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि छात्र नकल कर रहे थे.

क्या है NTA के जवाब?

एनटीए के एक अधिकारी ने कहा है कि यूजीसी नेट की परीक्षा जयपुर के नितिन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तय समय से कुछ देरी से 9:15 बजे शुरू हुई, 174 अभ्यर्थियों ने सफलतापूर्वक लॉगइन किया. हालांकि, कुछ असामाजिक तत्वों ने करीब साढ़े नौ बजे परीक्षा को बाधित किया. इन लोगों ने कुछ कमरों की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी और हंगामा किया. परीक्षा रोकनी पड़ी और पुलिस बुलानी पड़ी. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एनटीए ने दूसरी पाली की परीक्षा के लिए उक्त केन्द्र के अभ्यर्थियों को अन्य केन्द्रों पर भेजा. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.