UIDAI की शिकायत पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, आधार और पैन कार्ड का डेटा लीक करने वाली Websites पर लगा ताला

Written By सुमित तिवारी | Updated: Sep 27, 2024, 09:34 AM IST

websites exposing aadhaar pan card details blocked by govt

केंद्र सरकार की ओर से कुछ ऐसी वेबसाइटों पर ताला मारा गया है, जो कि आधार कार्ड और पैन कार्ड का संवेदनशील डेटा लीक करती है.

आधार कार्ड और पेन कार्ड का डेटा लीक करने वाली कुछ वेबसाइटों पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि सरकार की तरफ कुछ ऐसी इंटरनेट वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया है जो कि आधार और पैन कार्ड से जुड़ी संवेदनशील डेटा लीक करती थी. 

केंद्र सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि '"मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि कुछ वेबसाइट भारतीय नागरिकों के आधार और पैन कार्ड से जुड़ी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारियों को लीक कर रही थीं. इस मामले को गंभीरता से लिया गया है क्योंकि सरकार सुरक्षित साइबर सुरक्षा व्यवहार और व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है. इसके अनुरूप इन वेबसाइट को ब्लॉक करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई है." 


यह भी पढ़ें - अमेरिका पर हिज्बुल्लाह का बड़ा अटैक, सीरिया में आर्मी बेस पर बरसाए रॉकेट


UIDAI ने इस मामले में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि "सीईआरटी-इन ने इन वेबसाइट के विश्लेषण से कुछ सुरक्षा खामियां उजागर की हैं. संबंधित वेबसाइट मालिकों को आईसीटी अवसंरचना को मजबूत करने और खामियों को दुरुस्त करने के लिए उनके स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया है."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.