डीएनए हिंदी: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो (Zomato) के विज्ञापन के बाद एक नए विवाद में फंस गए हैं. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी - कैट) ने अभिनेता और फूड डिलीवरी ऐप पर विज्ञापन के माध्यम से लोगों को गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया है. इसे लेकर कैट ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को भी पत्र लिखकर ऋतिक और जोमैटो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने विज्ञापन में धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. एक्टर विज्ञापन में महाकाल से थाली ऑर्डर करने की बात करते नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं, 'थाली खाने का मन था महाकाल से मंगा लिया'.
इसे लेकर कैट ने अपने बयान में कहा, 'महाकाल की प्रसाद थाली सदियों से मुफ्त में परोसी जाती है लेकिन मंदिर परिसर में एक निर्दिष्ट स्थान के भीतर ही. मंदिर के बाहर किसी को भी प्रसाद थाली देने का सवाल ही नहीं उठता.' इसके अलावा हिंदू जनजागृति मंच ने भी इसपर आपत्ति जताती है. उनका कहना है, 'महाकाल कोई नौकर नहीं हैं जो खाना डिलीवर करें, वे भगवान हैं जिनकी पूजा होती है. क्या जोमैटो किसी अन्य धर्म के भगवान का इसी तरह अपमान कर सकता है?'
यह भी पढ़ें- Video: गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते पकड़े गए BJP नेता, पत्नी ने बीच सड़क पर चप्पलों से पीट डाला
गौरतलब है कि उज्जैन में शिव का महाकालेश्वर या महाकाल मंदिर 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक है और यह पूरे भारत से सैकड़ों हजारों भक्तों को आकर्षित करता है. इससे पहले मंदिर के पुजारियों ने कहा था कि जोमैटो को तुरंत विज्ञापन वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.
जोमैटो ने मांगी माफी
इधर, कैट के बयान पर सफाई देते हुए जोमैटो ने कहा, 'एड में 'महाकाल रेस्टोरेंट' का जिक्र किया गया है, न कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर का. महाकाल रेस्टोरेंट उज्जैन का सबसे ज्यादा डिलीवरी देने वाला पार्टनर है और एड में इसी रेस्टोरेंट से थाली मंगवाने का जिक्र था.'
जोमैटो ने आगे बताया कि विज्ञापन का वीडियो पैन इंडिया का हिस्सा था जिसमें टॉप स्थानीय रेस्टोरेंट और वहां के फेमस फूड को तरजीह दी गई थी. इसीलिए उज्जैन से महाकाल रेस्टोरेंट को चुना गया था. हम उज्जैन के लोगों की भावना का आदर करते हैं, जोमैटो का किसी की भावना को आहत करने का कोई उद्देश्य नहीं था. इसके लिए हम माफी मांगते हैं. इस विज्ञापन को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- IAS ने शेयर किया 'UPSC में तुक्के लगाने के वैज्ञानिक तरीकों' का वीडियो, हैरान रह गए यूजर्स
'ऋतिक रोशन के खिलाफ भी हो कार्रवाई'
इस बीच, अपने बयान में कैट ने आरोप लगाया, 'यह घटना यह दिखाती है कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से समर्थित कंपनियां भारत के कानून और सिस्टम का कैसे मजाक बना रही हैं.' ऋतिक पर निशाना साधते हुए कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतिया और महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'मशहूर हस्तियां खूब पैसे लेती हैं और इसलिए कंपनी की बिक्री बल का हिस्सा बन जाती हैं.' उन्होंने कहा, 'वे अपने दायित्व से इनकार नहीं कर सकते हैं और इसलिए अभिनेता ऋतिक रोशन के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने विज्ञापन में अभिनय की सामग्री को सत्यापित किए बिना दिखाया है कि पैसा कमाना ब्रांड एंबेसडर और मशहूर हस्तियों का एकमात्र मानदंड है.' कैट ने विज्ञापन जारी होने के बाद जोमैटो को मिले ऑर्डरों की संख्या और महाकाल प्रसाद थाली की आड़ में ऑर्डर कहां से पूरे किए, इसकी भी जांच की मांग की.
बता दें कि यह दूसरा मौका है जब ऋतिक इस तरह के विवादों में फंस हैं. हाल ही में एक्टर ने ट्विटर पर बॉयकॉट ट्रेंड के खिलाफ आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' का सपोर्ट किया था. इसके चलते ऋतिक की सैफ अली खान के साथ आने वाली फिल्म 'विक्रम वेधा' को भी बहिष्कार झेलना पड़ा.
(इनपुट- आईएएनएस)
यह भी पढ़ें- स्विमिंग भी कर सकता है Google, इसपर भी होता है ग्रैविटी का असर! जानिए गूगल के 10 मजेदार Secrets
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.