डीएनए हिंदी: देश को शर्मसार करने वाली उज्जैन (Ujjain Rape Case) की घटना के बाद से आरोपी के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग हो रही है. आरोपी के पिता ने कहा कि अगर उनके बेटे ने गलती की है तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वह उसके लिए वकील की व्यवस्था नहीं करेंगे और न ही कोई और मदद करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उसे गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था, बल्कि देखते ही गोली मार देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि बेटे ने जो अपराध किया है उसके लिए उसे फांसी की सजा होनी चाहिए और अब वह उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहते हैं. आरोपी के परिवार का भी कहना है कि बच्ची के साथ बहुत बुरा हुआ है और दोषी को सजा मिलनी चाहिए.
उज्जैन रेप केस पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद कोर्ट ने उसे 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आरोपी के पिता राजू सोनी ने बताया कि मैंने उस बच्ची की हालत देखी है और उसके साथ बहुत बुरा हुआ है. मेरा दिल उस बच्ची के लिए रो रहा है और मेरी प्रार्थना है कि भगवान उसे जल्दी से ठीक कर दे. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी को मौत की सजा मिलना चाहिए. यह अपराध कोई छोटा अपराध नहीं है और ऐसा गलत काम करने वाले को सख्त सजा मिलनी ही चाहिए.
यह भी पढ़ें: ISKCON ने मेनका गांधी पर ठोका केस, मुआवजे में मांगे 100 करोड़ रुपये, यह है कार
6 महीने पहले ही हुई थी छोटे भाई की मौत
उज्जैन केस का मुख्य आरोपी भरत रात के समय ऑटो चलाता था क्योंकि उसके पास परमिट नहीं था. परिवार ने बताया कि 6 महीने पहले ही आरोपी के छोटे भाई अर्जुन की मौत हुई है और ऑटो से होने वाली आमदनी की वजह से वह रात को ऑटो चलाने लगा. पिता ने यह भी बताया कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और टीवी से ही पता चला था. जब पुलिस भरत को पकड़ने घर आई तब उन्हें पता चला कि इस जघन्य अपराध में वह शामिल है.
यह भी पढें: दानिश अली ने पीएम को लिखी चिट्ठी, 'दुनिया देख रही है और आप चुप हैं'
बच्ची की हालत अभी भी गंभीर, इंदौर में हुई सर्जरी
पीड़ित बच्ची की हालत काफी गंभीर है और पुलिसवाले तक उसकी स्थिति देख अपने आंसू नहीं रोक पाए. बताया जा रहा है कि इलाज के लिए पीड़िता को इंदौर भेजा गया है जहां उसकी सर्जरी हुई है. अब तक कई सामाजिक संगठन पीड़िता के इलाज और पढ़ाई के खर्चे उठाने के लिए आगे आ चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि फिलहाल बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह किसी तरह के सवालों का जवाब देने में सक्षम नहीं है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.