उज्जैन की रेप पीड़िता के प्रति इंस्पेक्टर ने दिखाई दरियादिली, उठाएंगे पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 30, 2023, 08:13 AM IST

Ujjain Rape Case Update News 

Ujjain Rape Case: महाकाल थाने के इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया कि वह बेटी की आवाज सुनकर विचलित हो गए थे. उन्होंने कहा कि गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया मुझे मालूम नहीं है लेकिन अगर परिवार चाहेगा तो मैं बेटी को गोद ले लूंगा.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना ने सभी को झकझोर दिया. इस मामले में उज्जैन पुलिस ने एक ऑटो कचालक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में महाकाल के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने दरियादिली दिखाई है. उन्होंने कहा है कि वह रेप पीड़िता बच्ची को गोद लेंगे. बच्ची की पढ़ाई लिखाई और शादी का पूरा खर्चा उठाएंगे.

इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने रेप पीड़िता बच्ची को गोद लेने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि यदि बच्ची के घर वालों की मर्जी होगी तो वह बच्ची को गोद लेंगे. इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने कहा कि पीड़ित बच्ची के दर्द की आवाज सुनकर उनका मन झकझोर उठा था. इस समय उन्होंने संकल्प लिया था कि इस बच्ची को संरक्षण प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि उस बच्ची को मैंने पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है.

इसे भी पढ़ें- Kaveri Water Dispute: तमिलनाडु को पानी नहीं देगी कर्नाटक सरकार, क्या SC से सुलझेगा विवाद?
 

उठाएंगे पढ़ाई- लिखाई और शादी का खर्चा

इंस्पेक्टर ने कहा कि उन्हें बच्चे गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया मालूम नहीं है लेकिन बच्ची की शादी, स्वास्थ्य और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे. इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि महाकाल थाने में टीआई अजय वर्मा बच्ची को गोद लेना चाहते हैं. बच्ची के परिवार की अनुमति की जरूरत है. इंस्पेक्टर बच्ची का स्वयं लालन-पालन करेंगे और उसे अच्छी शिक्षा भी दिलाएंगे. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि इससे साबित होता है कि अगर समाज में मुसीबत में मुंह फोड़ने वाले लोग हैं तो इंस्पेक्टर अजय वर्मा जैसे दरिया दिल्ली दिखाने वाले लोग भी हैं.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में शराब बेचने वाले दें ध्यान, इस तारीख तक रेन्यू करा सकते हैं दुकान का लाइसेंस

 

जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में जिस नाबालिग लड़की के साथ रेप हुआ था, वह सड़क पर खून से लथपथ पाई गई थी.  स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को अस्पताल लेकर गई और मेडिकल जांच में उसके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई. इस घटना के बाद लोगों के आक्रोश के बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के लिए SIT का गठन किया. इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

 

Ujjain News Ujjain Rape Case MP Police Hindi News