उमर खालिद को बहन की शादी के लिए मिली 7 दिन की अंतरिम जमानत, दो साल से जेल में कट रही जिंदगी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 12, 2022, 06:59 PM IST

उमर खालिद पर दिल्ली में दंगे भड़काने का आरोप है. (तस्वीर-PTI)

Umar Khalid Gets Bail: दिल्ली दंगों के आरोप में गिरफ्तार किए गए JNU के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद को 7 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार उमर खालिद (Umar Khalid) को 7 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है. उमर की बहन की शादी के लिए एक हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई है. उमर खालिद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रनेता रहे हैं. साल 2020 में पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों (Delhi Riots) में भीड़ को उकसान और षड्यंत्र करने के आरोप में उमर खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ UAPA के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ मुकदमों में उमर खालिद को जमानत भी मिल चुकी है लेकिन UAPA के चलते अभी वह जेल में ही हैं. जमानत की शर्तों के मुताबिक, उमर खालिद को बहन की शादी के बाद 30 दिसंबर को सरेंडर करना होगा.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने उमर खालिद को 23 से 30 दिसंबर तक के लिए अंतरिम जमानत दी है. जेएनयू के पूर्व छात्र नेता खालिद ने अपनी बहन की शादी के लिए दो हफ्ते की अंतरिम जमानत की अर्जी दायर की थी. उमर खालिद पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड संहिता (IPC) के प्रावधानों के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- IGI एयरपोर्ट पर भीड़ और वेटिंग टाइम से परेशान हुए यात्री, सिंधिया ने बताया कैसे करेंगे कम 

दिल्ली दंगों में साजिश का है आरोप
उमर खालिद पर दिल्ली दंगों का मुख्य षड्यंत्रकारी होने का मामला दर्ज किया गया था. आपको बता दें कि इन दंगों में 53 लोग मारे गए थे और 700 से ज़्यादा घायल हुए थे. संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (NRC) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी. दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद को सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें- Umar Khalid और खालिद सैफी को बड़ी राहत, दिल्ली दंगों से जुड़े केस में कोर्ट ने किया आरोप मुक्त

हाल ही में दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली दंगों से ही जुड़े एक मामले में आरोप मुक्त कर दिया था. दिल्ली पुलिस लगातार उमर खालिद की जमानत का विरोध करती रही है. UAPA लगाए जाने के बाद उमर खालिद के लिए जेल से बाहर आना और मुश्किल हो गया है. दो साल से ज़्यादा समय से जेल में बंद उमर खालिद पहली बार जेल से बाहर आने वाले हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.