डीएनए हिंदी: Prayagraj News- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके गनर पुलिसकर्मी की सरेआम हत्या (Umesh Pal Murder Case) करने वालों में से एक हत्यारा ढेर हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने महज तीन दिन के अंदर सात बदमाशों में से एक को प्रयागराज के नेहरू पार्क के जंगल में गोलियों से छलनी कर दिया. अरबाज नाम का बदमाश पुलिस की गोलियों से घायल होने के बाद अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी छह बदमाश भी पकड़ लिए जाएंगे.
पढ़ें- Maharashtra News: चार महीने में 2 करोड़ का खाना खा गए सीएम एकनाथ शिंदे, जानिए विपक्ष का क्या है आरोप
शुक्रवार को हुई थी उमेश पाल की हत्या
उमेश पाल दबंग माफिया अतीक अहमद के खिलाफ बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में गवाह थे. अतीक इस समय गुजरात की जेल में बंद है, लेकिन उसके गुर्गे उमेश पाल पर लगातार गवाही से हटने का दबाव बना रहे थे. उनके नहीं मानने पर शुक्रवार को उमेश पाल के ऊपर उनके घर के बाहर सात बदमाशों ने गोलियों और क्रूड बमों से हमला किया था, जिसमें उमेश पाल और उनके एक गनर की मौके पर ही मौत हो गई थी.
पढ़ें- कौन हैं खुशबू सुंदर जिन्हें मोदी सरकार ने बनाया राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य
मारा गया अरबाज ही चला रहा था हत्या में कार
प्रयागराज पुलिस के मुताबिक, उमेश पाल की हत्या करने बदमाश जिस क्रेटा गाड़ी में आए थे, उसे अरबाज ही चला रहा था. अरबाज ने पहले बदमाशों के उमेश पाल की कार के करीब उतारा और फिर उनके गोलियां चलाने के बाद कार को मोड़कर लाया और सभी शूटरों को बैठाकर फरार हो गया था. पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के ही सल्लापुर का निवासी अरबाज पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी गाड़ी चलाता था.
पढ़ें- UP: कमर में बंदूक खोसकर पढ़ाने पहुंचे मास्टर साहब, फोटो हुई वायरल तो पड़े लेने के देने
एक सिपाही भी घायल हुआ है एनकाउंटर में
पुलिस को मुखबिरों ने अरबाज के धूमनगंज इलाके में मौजूद होने की सूचना दी थी. इस सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस को नेहरू पार्क के पास अरबाज की लोकेशन मिली. प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) और उत्तर प्रदेश एसओजी (Uttar Pradesh SOG) की टीमों ने उसे नेहरू पार्क के जंगल में घेर लिया और सरेंडर के लिए कहा. अरबाज ने जवाब में गोलियां बरसा दीं, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया. पुलिस की तरफ से भी गोलियां चलाई गईं, जिसमें वह घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पाल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.