UN की सदस्यता को लेकर फिलिस्तीन (Palestine) को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में बड़ी संख्या में समर्थन मिला है. भारत (India) की तरफ से भी UNGA के प्रस्तावित मसौदे के पक्ष में वोटिंग की गई है. इस मसौदे में रेखांकित किया गया है कि फिलिस्तीन यूएन की मेंबरशिप के काबिल है, और उसे एक पूर्ण मेंबर देश के रूप में उसे UN का हिस्सा बनाया जाना चाहिए. इसमें पैरवी की गई है कि UN इस प्रस्ताव को लेकर पुनर्विचार करे. इससे पहले भी इसी तरह के एक ड्राफ्ट के खिलाफ UNSC में अमेरिका ने वीटो किया था. इस बार के प्रस्ताव को लेकर जहां ज्यादातर देशों ने फिलिस्तीन के पक्ष में मदतान किया है, वहीं, अमेरिका और इजरायल ने इस प्रस्तावित मसौदे के खिलाफ वोटिंग की है.
यह भी पढ़ें: जनसंख्या रिपोर्ट पर सियासत, जानें क्यों मचा है इस पर इतना बवाल
UN की महासभा में कुल 193 मेंमर्स हैं. सभी को विशेष इमरजेंसी सत्र की बैठक के लिए सूचित किया गया. दरअसल यूएन के इस मंच पर फिलिस्तीन की पूर्ण सदस्यता को लेकर अरब देशों के समूह की तरफ से प्रस्ताव लाया गया था. UAE इसी साल मई से इस समूह का प्रतिनिधित्व कर रहा है, उसी ने UN में इस ड्राफ्ट को पेश किया था. इस ड्रफ्ट के पक्ष में भारत समेत कुल 143 देशों ने वोटिंग की है. वहीं, इस ड्राफ्ट के विरुद्ध 9 मत पड़े. वहीं 25 देशों ने इस मतदान से खुद को बाहर रखने का फैसला किया है.
(ये खबर PTI की इनपुट की मदद से लिखी गई है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.