Pilibhit News: पीलीभीत के जेहानाबाद इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कक्षा 5 की एक लड़की को मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवकों ने कथित तौर पर जहर खाने के लिए मजबूर किया. यह घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब लड़की स्कूल जा रही थी.
क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, सुसवार गांव निवासी रामगोपाल ने बताया कि उनकी भतीजी अंशिका (13), जो गजरौला क्षेत्र के देवीपुरा गांव की रहने वाली है, पर सुबह करीब 9 बजे जेएमबी कॉलेज के पास 3 युवकों ने हमला किया. पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने लड़की को सड़क पर रोका और जहर खाने के लिए धमकाया. सिटी सर्कल ऑफिसर दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि यह घटना भूमि विवाद से जुड़ी हुई प्रतीत होती है. उन्होंने कहा, पीड़िता के पिता और उसके चाचा के बीच भूमि बंटवारे का विवाद चल रहा था और आरोपियों ने इसी मुद्दे को लेकर नाराजगी जताई.
ये भी पढ़ें- Delhi: जेल से बाहर निकलकर मांगी फिरौती, न मिलने पर दिया बड़ी घटना को अंजाम
पुलिस ने कही ये बात
SP अविनाश पांडे ने बताया कि वे इस मामले की जांच के लिए CCTV फुटेज और अन्य निगरानी डेटा का उपयोग कर रहे हैं. पुलिस ने 4 टीमें गठित की हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लड़की को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया. चतुर्वेदी ने अस्पताल जाकर पीड़िता का हालचाल लिया और परिवार को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. यह घटना बच्चों और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को उजागर करती है, जिनमें पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत रंजिश के चलते मासूमों को निशाना बनाया जाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.