UP: आगरा में 10 साल की बच्ची के लापता होने के बाद बोरे में मिली लाश, परिजनों ने बलि का लगाया आरोप

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 02, 2024, 07:11 AM IST

Agra Crime: यूपी के आगरा से मामला सामने आया है, जहां एक 10 साल की बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फाल गई है. वहीं परिजनों ने इसमें बलि का आरोप लगाया है.  

Agra News: आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची कुछ दिनों पहले अपने घर से  अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे ढूंढ़ने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन वह नहीं मिली. बच्ची का शव प्लास्टिक के एक बोरे में झाड़ियों में पाया गया, जिससे परिवार और ग्रामीणों में कोहराम मच गया.

बलि का है आरोप
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया. पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को उचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया. स्थानीय निवासियों में चर्चा है कि बच्ची की हत्या तांत्रिक क्रिया के लिए की गई हो सकती है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.


ये भी पढ़ें- Viral Video: उर्फी से निकली आगे! लड़की ने पटाखे और बम से बनाई ऐसी ड्रेस, कानों में लटकाए अनार


पुलिस कर रही जांच 
CCTV फुटेज में बच्ची को आखिरी बार झाड़ियों की ओर जाते हुए देखा गया है, जिससे पुलिस को मामले में एक सुराग मिला है. ACP देवेश कुमार ने बताया कि इस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही घटना की असलियत सामने आ पाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.