UP: जेपी की जयंती पर JPNIC पहुंचे अखिलेश, अंदर नहीं जाने देने पर मचा बवाल

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 11, 2024, 08:50 AM IST

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

अखिलेश यादव की तरफ से कहा गया कि 'सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, तभी उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया है.'

आज जयप्रकाश नारायण (JP) की जयंती है. उनके द्वारा किए गए समाजसेवा और संघर्ष की वजह से उन्हें लोकनायक भी कहा जाता है. उनकी जायंती के अवसर पर यूपी में जमकर राजनीति शुरू हो गई है. दरअसल समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) गए हुए थे. वहां जाकर वो जेपी की मूर्ती पर माल्यार्पण करना चाहते थे. उनका आरोप है कि प्रशासन ने उन्हें सेंटर के अंदर नहीं प्रवेश करने दिया. उसको लेकर उन्होंने यूपी सरकार की जमकर आलोचना की है. उनकी तरफ से कहा गया कि सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है, तभी उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया है.

सरकार का जमकर विरोध
असल में हुआ ये कि जब अखिलेश गुरुवार की रात JPNIC पहुंचे तो वहां टीन का शेड लगा हुआ था. इस कारण वो अंदर मौजूद जेपी की मूर्ती तक नहीं जा सके. अखिलेश ने इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा. उनके साथ वहां गए उनके समर्थकों ने भी इसका जमकर विरोध किया. इस मामले को लेकर अखिलेश यादव की तरफ से एक बयान जारी किया गया है.


ये भी पढ़ें: Haryana में कांग्रेस आपसी कलह की हुई शिकार, क्या राहुल गांधी लेंगे एक्शन?


 

अखिलेश यादव ने कही ये बात
इसमें उन्होंने कहा कि मुझे भीतर जाने से रोकने के लिए मेन गेट पर टिन का शेड लगा दिया गया.  आपको बताते चलें कि लखनऊ पुलिस की ओर से JPNIC के आस-पास बैरिकैडिंग की गई थी. साथ ही मौके पर पुलिस की तैनाती की जा चुकी है. वहीं सेंटर के बाहर समाजवादी पार्टी की तरफ से एक बैनर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि 'जय प्रकाश ननारायण को शत शत नमन'.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.