UP Upchunav: यूपी में फिर साथ आए 'दो लड़कों', सपा-कांग्रेस का गठबंधन फाइनल, जानें कौन कितनी सीट पर लड़ेगा

Written By रईश खान | Updated: Oct 17, 2024, 10:16 PM IST

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav

UP By-Election: चुनाव आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को छोड़कर यूपी की 10 खाली विधानसभा सीट में से 9 पर उपचुनाव की घोषणा की थी.

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जोड़ी नजर आने वाली है. कांग्रेस और सपा के बीच उपचुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर बात बन गई है. समाजवादी पार्टी 8 और कांग्रेस 2 सीट पर उपचुनाव लड़ेगी. यूपी सभी सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा.

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि यूपी उपचुनाव  में अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट के साथ-साथ गाजियाबाद सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारेगी. बाकि अन्य 8 सीटें सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कांग्रेस 5 सीट की मांग कर रही थी.

सपा ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
इस बीच सपा ने मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी अब तक 10 से 7 सीट करहल से तेज प्रताप यादव, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अब सिर्फ मुरादाबाद की कुंदरकी सीट बची है. अलीगढ़ की खैर और गाजियाबाद सीट को वह कांग्रेस को दे चुकी है.


यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी


चुनाव आयोग ने मंगलवार को अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को छोड़कर यूपी की 10 खाली विधानसभा सीट में से 9 पर उपचुनाव की घोषणा की थी. न्यायालय में एक याचिका लंबित होने के कारण मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान नहीं किया गया.

इनमें से 9 सीट साल 2022 में निर्वाचित हुए विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं. सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण रिक्त हुई है. इन विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के तहत मतदान होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.