Bahraich Violence: 3 महीने पहले ही रामगोपाल मिश्रा की हुई थी शादी, किया था प्रेम विवाह, पत्नी अब हुई विधवा

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 17, 2024, 10:41 AM IST

Bahraich Violence

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा ने 3 महीने पहले ही शादी की थी. रामगोपाल ने रोली मिश्रा से प्रेम विवाह किया था. खबर ये भी है कि रोली मिश्रा प्रेग्नेंट है.

Bahraich Violence: बहराइच हिंसा पर अब सियासत और भी तेज होती जा रही है. दो पक्षों के बीच हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई है. मृतक रामगोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद और भी हैरानी हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट साफ-साफ बताती है कि मृतक के साथ बर्बरता भी गई थी, लेकिन क्या आप जातने है कि रामगोपाल की 4 महीने पहले ही शादी हुई है. 

20 जुलाई को हुई थी शादी
रामगोपाल मिश्रा ने 3 महीने पहले रोली मिश्रा से प्रेम विवाह किया था. रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा अपनी शादी के 85 दिन बाद ही विधवा हो गई. राम गोपाल ने इस साल ही 20 जुलाई को लव मैरिज की थी. जानकारी ये भी है कि रोली मिश्रा 3 महीने की प्रेग्नेंट भी है. राम गोपाल की पत्नी रोली ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है. रोली का कहना है कि खून का बदला खून से लिया जाएगा तभी उन्हें संतोष मिलेगा.

पुलिस को है तलाश
इस मामले पर अपडेट ये है कि अभी तक पुलिस द्वारा कुल 50 लोगों को पर मुकदमा दर्ज किया है. इसी दौरान पुलिस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेपाल भागने की तैयारी में था. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजा उर्फ जहीर खान है, वहीं पुलिस को बाकी 5 नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

कैसे हुआ विवाद
बहराइच के महाराजगंज में रविवार 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने जा रहे थे. इसी जुलूस में दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई है. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद की स्तिथि में दूसरे समुदाय के लोगों ने दुर्गा जी की मूर्ती पर लगा झंडा तोड़कर फेंक दिया. 


ये भी पढ़ें- India-Canada Row: क्या है Five Eyes Alliance, निज्जर मामले में कनाडा के पक्ष में क्यों आए ये पांच ताकतवर देश?


बेहरमी से कर दी हत्या
इसे देख राम गोपाल इस घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद के घर पर चढ़कर उनका झंडा उतारने लगे. इस दौरान अब्दुल और उसके परिजनों ने राम गोपाल को मारा, उनके नाखूनों तक को नोच लिया और उसे गोली मार दी. इसके बाद राम गोपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.