UP-Bihar से लेकर इन राज्यों में इतने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल, Diwali से लेकर छठ तक छात्रों की मौज

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 29, 2024, 07:27 AM IST

देशभर में दिवाली और छठ की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में यूपी-बिहार के स्कूलों ने दिवाली से लेकर छठ की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है.

दिवाली का त्योहार आने वाला है. बाजार सजने लगे हैं, साथ ही लोगों में चहल-पहल शुरू हो गई है. त्योहारों का इंतजार सबसे ज्यादा बच्चों को होता है. एक तो स्कूल की छुट्टियां और दूसरा त्योहार की धूम. ऐसे में आइए जानते हैं कि यूपी, बिहार, राजस्थान समेत किन-किन राज्यों में कब-कब स्कूल बंद रहेंगे. 

UP-Bihar में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल 
दीवाली के अवसर पर 31 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे फिर. इसके बाद 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी होगी. बीच में एक दिन रविवार भी पड़ रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कुल 4 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इस साल छठ पूजा 7 और 8 नवंबर को होगी. बिहार में छठ पूजा के लिए 6 नवंबर से 9 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे.


ये भी पढ़ें-Aaj Ka Mausam: Delhi से Mumbai तक खतरनाक स्तर पर पहुंचा AQI, इन राज्यों में बरसेंगे बादल, पढ़ें IMD अलर्ट


राजस्थान और एमपी 
राजस्थान के स्कूलों में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश में भी दीपावली के अवसर पर 4 दिन स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी.

तमिलनाडु और कर्नाटक
तमिलनाडू सरकार ने 31 अक्टूबर यानी की दिवाली और 1 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है. तमिलनाडु सरकार ने एक आधिकारिक बयान में दिवाली के बाद घर वापस जाने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर 2024 को भी छुट्टी रखी है. राज्य में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.