UP By Election 2024: यूपी में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. यहां पर सपा और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के विधायक ने सीएम योगी को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. अखिलेश यादव के विधायक हाजी रफीक अंसारी ने ये दावा किया है कि यूपी के उपचुनाव के बाद सीएम योगी प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं हैं.
योगी नहीं रहेंगे सीएम
इतना ही नहीं सपा विधायक ने चुनाव की तारीख बदलने को लेकर और मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर भी बड़ी बात कही है, बताते चले कि हाजी रफीक अंसारी मेरठ शहर सीट से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. सपा विधायक ने कहा है कि हम पूरी 9 सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं. योगी का जाना एक दम तय है. हम जीतेंगे और योगी हटेंगे.
ये भी पढें-'झूठ बोलने वाले को वोट क्यों?' CM योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर सोरेन-खरगे का पलटवार
हवाओं का रूख कर रहा है इशारा
जब उनसे पूछा गया कि ये बात आपको कैसे पता चली तो उन्होंने बताया कि हवाओं का रूख इसकी साफ-साफ पुष्टी कर रहा हैं.उन्होंने आगे कहा प्रदेश और देश के सियासी माहौल में सीएम योगी को हटाने की चर्चा आम है लेकिन चुनाव के नतीजों का इंतजार कीजिए, बाकी तस्वीर अपने आप साफ हो जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से